चावल व्‍यापारी से 16 लाख की लूट, बदमाशों ने फायरिंग कर दहशत फैलाई

टीम भारत दीप |

चालक के शोर मचान पर बाजार के लोगों ने बदमाशों का पीछा भी किया लेकिन बदमाश फरार हो गए।
चालक के शोर मचान पर बाजार के लोगों ने बदमाशों का पीछा भी किया लेकिन बदमाश फरार हो गए।

बुधवार सुबह करीब नौ बजे प्रतापगढ़ से फॉर्च्यूनर वाहन से सुबह मंगरौरा पहुंचे थे। वाहन से अमरजीत लघुशंका करने उतर गये। इनका ड्राइवर सूबेदार रुपयों भरा झोला लेकर आफिस जाने के लिए लोहे की सीढ़ियों पर चढ़ने लगा तो अभी वह तीन स्टेप ही चढ़ा था कि पीछे से आए दो बदमाश उसका झोला छीन कर पल्सर बाइक से पट्टी की ओर भागने लगे।

प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले  में अपराधी बेखौफ होते जा रहे है। आए दिन लूट हत्या की वारदात को अंजाम दे रहे है।  अब पुलिस प्रशासन को चुनौती देते हुए गल्‍ला व्‍यापारी को बदमाशों ने लूट लिया। क्षेत्र में दहशत फैलाने के लिए फायरिंग की ।

बदमाशों ने रुपये से भरे बैग छीनकर फरार हो गए।  व्यापारी के मुताबिक बैग में करीब 15 लाख 90 हजार रुपये थे। पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।बदमाशों को गिफ्तार करने के लिए तलाशी अभियान भी चलाया, लेकिन बदमाश हाथ नहीं आए। 

चालक से छीनकर भागे बैग

जानकारी के अनुसार मंगरौरा बाजार निवासी अमरजीत चौरसिया चावल के व्यापारी हैं। यह प्रतापगढ़ में रहते हैं और मंगरौरा में इनका ट्रेडिंग के काम के साथ ही चावल की मील है। बुधवार सुबह करीब नौ बजे प्रतापगढ़ से फॉर्च्यूनर वाहन से सुबह मंगरौरा पहुंचे थे।

वाहन से अमरजीत लघुशंका करने उतर गये। इनका ड्राइवर सूबेदार रुपयों भरा झोला लेकर आफिस जाने के लिए लोहे की सीढ़ियों पर चढ़ने लगा तो अभी वह तीन स्टेप ही चढ़ा था कि पीछे से आए दो बदमाश उसका झोला छीन कर पल्सर बाइक से पट्टी की ओर भागने लगे।

इस दौरान ड्राइवर के गुहार लगाने पर बाजार वासियों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो वह हवाई फायर करते हुए पट्टी की ओर भाग निकले।

मौके से दो खोखे भी बरामद

चालक के शोर मचान पर बाजार के लोगों ने बदमाशों का पीछा भी किया लेकिन बदमाश फरार हो गए। मौके पर एसपी हरि मीणा एएसपी सुरेंद्र द्विवेदी के साथ ही पट्टी व कंधई थाने की फोर्स पहुंच चुकी है।

सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाला जा रहा है। पुलिस ने मौके से दो खोखे भी बरामद किए। उधर चावल व्यापारी से हुई लूट के बाद मंगरौरा बाजार के व्यापारियों में आक्रोश फैल गया।

कानून व्यवस्था पर आक्रोश

 इस तरह सरे राह बाजार से व्यापारी के 16 लाख रुपये लूटे जाने की घटना से बाजार के ब्यापारियों में कानून के प्रति आक्रोश साफ दिखाई दे रहा था। दुकानदार पुलिस पर आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए दबाव बना रहे है।

वही एसपी का कहना है कि बहुत ही जल्द आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा, किसी भी हाल में बदमाशों को बख्शा नहीं जाएगा। 


संबंधित खबरें