उत्तर प्रदेश में दो सड़क हादसों में 6 लोगों कीे मौत, आधा दर्जन लोग घायल
सीरोन व लागौन के बीच पहुंचते ही कार के सामने एक बच्ची आ गई। उसे बचाने के प्रयास में कार सड़क किनारे एक पेड़ से टकराते हुए खाई में गिर गई।घायलों को जिला अस्पताल लाया गया। डाॅक्टरों चेकअप के बाद पूर्व सरपंच छत्रसाल, दयाराम को मृत घोषित कर दिया।
ललितपुर। उत्तर प्रदेश में बुधवार रात से बुधवार शाम तक हुए दो रोड एक्सीडेंट में 6 लोगों की मौत हो गई।वहीं दोनों हादसों में आधा दर्जन लोग घायल हुए है। पहला हादसा बिजनौर तो दूसरा ललितपुर में हुआ।
उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में बुधवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहां चंदेरी से आ रही एक स्कॉर्पियो पेड़ से टकराने के बाद खाई में गिर गई। हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौत, जबकि पांच लोग घायल हो गए, घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह हादसा ललितपुर के थाना जखौरा इलाके के ग्राम सीरोन व लागौन के बीच हुआ। मध्यप्रदेश के थाना चंदेरी अंतर्गत सकवारा गांव निवासी छत्रसाल 65 दयाराम 45लखन 60 रामस्वरुप 55 रामसेवक 45 चांदनी 80 बैजनाथ 70 व गजराज 51परिवार के रामसेवक के पुत्र की शादी तय करने के लिए स्कॉर्पियो से चंदेरी के सकवारा गांव से ललितपुर के थाना जखौरा के ग्राम पुनियाखेरा जाने को निकले थे।
सीरोन व लागौन के बीच पहुंचते ही कार के सामने एक बच्ची आ गई। उसे बचाने के प्रयास में कार सड़क किनारे एक पेड़ से टकराते हुए खाई में गिर गई। घायलों को जिला अस्पताल लाया गया। डाॅक्टरों चेकअप के बाद पूर्व सरपंच छत्रसाल, दयाराम को मृत घोषित कर दिया।
कुछ देर में उपचार के दौरान लखन की भी मौत हो गई। वहीं रामसेवक, वैजनाथ की हालत गम्भीर होने पर उपचार के लिए झांसी मेडिकल कालेज रेफर किया गया। इधर घटना की जानकारी लगने पर मध्य प्रदेश के चन्देरी विधायक गोपाल सिंह डग्गी राजा, ललितपुर विधायक राम रतन कुशवाहा मौके पर पहुंच गए। एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि तीनों मृतकों के पोस्टमार्टम कराया जा है।
बिजनौर में स्कार्पियो व कार की टक्कर में तीन दोस्तों की मौत
मुरादाबाद रोड स्थित लक्ष्य कालेज के पास मंगलवार देर रात कार और स्कार्पियो की भिड़ंत हुई। इसमें कार सवार तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि उनका एक साथी घायल हो गया। मरने वालों में एक युवक बिहार का रहने वाला था। तीनों युवक टावर लगाने का कार्य करते थे और दोस्त थे।
पुलिस के मुताबिक, मंगलवार रात एक बजे हादसा हुआ। इसमें कार सवार चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे। पुलिस ने चारों घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। जहां डाक्टरों ने तीन युवकों को मृत घोषित कर दिया।
मृतकों की पहचान संदीप कुमार निवासी तावली गांव थाना शाहपुर जिला मुजफ्फरनगर, नमनपाल निवासी बंतीखेड़ा गांव थाना बाबरी जिला शामली और दीपक पुत्र रामबहादुर बसवापुर गांव जिला सिवान बिहार के रूप में हुई।
गंभीर रूप से घायल साथी अंकित कुमार पुत्र परमवीर निवासी किसोरी गांव थाना जानी जिला मेरठ को डाक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया। बुधवार को नमनपाल के पिता विनोद कुमार की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर लिया।