बॉलीवुड: 79 साल पहले आज के दिन ही लता मंगेशकर ने गाया था रेडियो पर पहला गाना
लता मंगेशकर ने आज के दिन 79 साल पहले यानि 16 दिसंबर 1941 को रेडियो पर अपना पहला गाना गाया था। लता मंगेशकर ने विभिन्न भाषाओं में अनेक गीत गाए।
एंटरटेनमेंट डेस्क। भारतीय सिंगर और सुरों की मलिका लता मंगेशकर संगीत का एक जाना माना चेहरा हैं। लता मंगेशकर ने भारतीय इंडस्ट्री को अपने गीतों से और भी सुंदर बना रखा है। लता मंगेशकर ने विभिन्न भाषाओं में अनेक गीत गाए।
बता दें कि आज का दिन इतिहास के साथ बड़ा सुरीला रिश्ता है। लता मंगेशकर ने आज के दिन 79 साल पहले यानि 16 दिसंबर 1941 को रेडियो पर अपना पहला गाना गाया था।
इस दौरान लता मंगेशकर ने ट्विटर के जरिए 79 साल पहले की अपनी यादें ताजा की है। उन्होंने ट्वीट करके बताया कि 79 साल पहले जब रेडियो पर अपना पहला गाना गाया तो उनके पिता का कैसा रिएक्शन था?
लता मंगेशकर ने ट्वीट में साझा किया कि उन्होंने दो गाने गाए और जब उनके पिता ने उन्हें सुना तो वे बेहद खुश हो गए। उन्होंने लता मंगेशकर कि मां से कहा कि 'लता को आज रेडियो पर सुनकर मुझे बहुत खुशी हुई, अब मुझे किसी बात की चिंता नहीं।'
बता दें कि अकसर लता मंगेशकर अपने जिंदगी से जुड़े पल सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ साझा करती रहती हैं। उनके हर एक पोस्ट पर उनके फैंस अपने लाइक्स और कमेंटस द्वारा उनको बेहद प्यार भी देते हैं।
बताते चले कि लता मंगेशकर ने हजारों से अधिक हिंदी फिल्मों के लिए गाने रिकॉर्ड किए हैं। इसके साथ ही उन्होंने छत्तीस से ज्यादा रीजनल भाषाओं में भारतीय गाने गाए हैं। लता मंगेशकर को दादासाहेब फाल्के पुरस्कार और भारत रत्न भी मिल चुका है।
बताते चले कि लता मंगेशकर ने अपनी आवाज और अपनी सुर साधना से बहुत छोटी उम्र में ही गायन में महारत हासिल की। एक तरफ जहां पिछली पीढ़ी ने लता की शोख और रोमानी आवाज का लुत्फ उठाया वहीं मौजूदा पीढ़ी उनकी समन्दर की तरह ठहरी हुई परिपक्व गायकी को सुनते हुए बड़ी हुई है।