बिहार के नालंदा में जहरीली शराब पीने से 9 लोगों की मौत,अधिकारी नहीं कर रहे पुष्टि
आपकों बता दें कि इससे पहले भी बिहार में जहरीली शराब पीने से कई मौतें हो चुकी हैं। पिछले साल दीपावली के एक दिन पहले ही यहां कुछ लोगों की मौत हुई, इसके बाद से सिवान, गोपालगंज, बेतिया, मुजफ्फरपुर, भागलपुर जैसे जिलों से मौत की खबरें सामने आने लगीं।
नालंदा। वैसे तो बिहार सरकार ने प्रदेश में शराब के निर्माण और बिक्री के पर प्रतिबंध लगा रखा हैं। इसके बाद भी समय -समय पर जहरीली शराब पीने से होने वाली मौत सरकार की सख्ती की पोल खोल रही है। ताजा घटनाक्रम बिहार के नालंदा जिले से सामने आया है। यहां जहरीली शराब के पीने से कथित तौर पर 9 लोगों की मौत हो गई।
मृतकों के घर वालों ने इसकी जानकारी दी है। हालांकि अभी तक जहरीली शराब पीने से मौत की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन स्थानीय लोगों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आस-पास के इलाके में चुलाई शराब बनाने की बात बताई जा रही है।
पहले भी हो चुकी है मौतें
आपकों बता दें कि इससे पहले भी बिहार में जहरीली शराब पीने से कई मौतें हो चुकी हैं। पिछले साल दीपावली के एक दिन पहले ही यहां कुछ लोगों की मौत हुई, इसके बाद से सिवान, गोपालगंज, बेतिया, मुजफ्फरपुर, भागलपुर जैसे जिलों से मौत की खबरें सामने आने लगीं।
आंकड़ों के अनुसार महज छह दिन के अंदर ही राज्य में जहरीली शराब से 40 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद प्रशासन ने भी लोगों से अपील की है कि अगर कहीं भी कोई बीमार है तो उसकी सूचना पुलिस को दी जाए।
इसे भी पढ़ें...