मथुरा में चायनीज मांझा से बाइक सवार युवक की गर्दन कटी, मौके पर ही मौत
चाइनीज मांझा सबसे खतरनाक होता है। करीब छह साल से भारत में यह बिक रहा है। एक दूसरे की डोर काटने के लिए पतंग उड़ाने के शौकीन इस मांझे को खोजकर खरीदते है, जो उनके लिए तो मौज का साधन है, लेकिन किसी के लिए मौत का कारण बन रहे है।
मथुरा। जानलेवा होने के बावजूद कुछ लोग चायनीज मांझे का जमकर उपयोग कर रहे है। जो उनके मनोरंजन के साथ ही दूसरों की जान ले रहा है। ताजा मामला मथुरा में रविवार शाम को देखने को मिला यहां एक युवक बाइक में पेट्रोल भराने जा रहा था, तभी उसकी गर्दन में उड़ता हो चायनीज मांझा उलझ गया
इससे उसकी गदर्न कट गई। इससे 20 वर्षीय युवक बेमौत मारा गया। दिल्ली गेट निवासी आबिद (20) पुत्र असलम रविवार की शाम करीब 6:30 बजे चायनीज मांझे का शिकार हो गया।
मौके पर ही हुई मौत
पेट्रोल भराने जाते समयजैसी ही उसकी बाइक बठैन गेट फ्लाईओवर के समीप पहुंची तो उसकी गर्दन में मांझा फंस गया, जिससे आबिद की गर्दन कट गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि आबिद ने जब मांझा हाथ से पकड़ कर खुद को बचाने का प्रयास किया तो उसका हाथ भी कट गया।
खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने युवक को समीप के नर्सिंग होम में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।कोसी एवं आसपास के इलाकों में चाइनीज मांझे की धड़ल्ले से बिक्री हो रही है।
बता दें कि चाइनीज मांझे से गाजियाबाद, बरेली, मुरादाबाद आदि जगह हादसे हो चुके हैं। इतना घातक होने के बाद भी प्रशासन ने इसकी बिक्री रुकवाने की दिशा में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है।रोबारी बताते हैं कि चाइनीज मांझे में प्लास्टिक होता है। इस वजह से यह आसानी से टूटता नहीं है।
इसमें धार भी होती है। बाजार में मिलने वाले सभी मांझे घातक होते हैं, लेकिन इनमें चाइनीज मांझा सबसे खतरनाक होता है। करीब छह साल से भारत में यह बिक रहा है। एक दूसरे की डोर काटने के लिए पतंग उड़ाने के शौकीन इस मांझे को खोजकर खरीदते है, जो उनके लिए तो मौज का साधन है, लेकिन किसी के लिए मौत का कारण बन रहे है।