आगरा में हर सात मिनट में मिल रहा एक कोरोना संक्रमित, आंकड़ा पहुंचा 240 पर

टीम भारत दीप |

जिले का अब कोई कोना ऐसा नहीं बचा है, जहां कोरोना वायरस के केस न हों।
जिले का अब कोई कोना ऐसा नहीं बचा है, जहां कोरोना वायरस के केस न हों।

आगरा में बीते 10 दिन में ही इतने नए केस आ गए हैं, जितने पिछले साल पूरे अप्रैल के महीने में नहीं आए थे। शहर का कोई कोना ऐसा नहीं बचा है, जहां संक्रमित न हों। बुधवार को दिनभर में 242 नये मामले आए हैं। अब कुल संक्रमित 12041 हो चुके हैं।

आगरा। कोरोना वायरस की दूसरी लहर लगातार प्रबल होती जा रही है। अब हर सात मिनट में एक कोरोना संक्रमित मिल रहे है। बुधवार को अब तक के सर्वाधिक नये केस आए हैं।

242 नये मामलों की आज पुष्टि होने से प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। इतनी विकरालता के बाद भी लोग अभी सड़कों पर लापरवाही बरत रहे है। घरों से निकलना कम नहीं हो रहा है। नतीजा सबके सामने है, आंकड़ा 242 तक पहुंच गया। यहीं हाल रहा तो आने वाले दिनों में क्या होगा इसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है। 

लक सकता है लॉकडाउन

आगरा में कोरोना वायरस संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है। हालात पर नियंत्रण कर पाना आसान नहीं है। हाईकोर्ट की सरकार को सलाह के बाद आसार ये भी बन रहे हैं कि लॉकडउन जैसा कदम उठाया जा सके।

दरअसल आगरा में बीते 10 दिन में ही इतने नए केस आ गए हैं, जितने पिछले साल पूरे अप्रैल के महीने में नहीं आए थे। शहर का कोई कोना ऐसा नहीं बचा है, जहां संक्रमित न हों। बुधवार को दिनभर में 242 नये मामले आए हैं।

अब कुल संक्रमित 12041 हो चुके हैं। वहीं एक्टिव केस बढ़कर अब 1070 हो गए हैं। मृतक संख्‍या 183 हो चुकी है। आगरा में अब तक कुल 10788 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं। बुधवार तक 670436 लोगों के टेस्‍ट हो चुके हैं। ठीक होने की दर घटकर 89.59 फीसद पर आ चुकी है। जो एक समय में 98 फीसद से अधिक थी।

छोटे बच्चे भी हो रहे संक्रमित

जिले में कोरोना की दूसरी लहर बेकाबू होती जा रही है। अब हर सात मिनट में कोरोना का एक नया केस सामने आया है। दयालबाग निवासी बुजुर्ग दंपती, धांधुपुरा निवासी एक ही परिवार के दो सदस्य, सीएचसी अकोला में भर्ती मरीज, कमला नगर निवासी दंपती, कावेरी कास्तुब सिकंदरा निवासी एक ही परिवार के दो सदस्य, नोर्थ विजय नगर कालोनी निवासी दंपती

आइजी कार्यालय के तीन कर्मी, सैनिक विहार निवासी महिला और उनकी 11 साल की बेटी में कोरोना की पुष्टि हुई है। सिकंदरा क्षेत्र निवासी 34 साल की मंगलामुखी में कोरोना की पुष्टि हुई है। ग्रीन पैराडाइज दयालबाग निवासी 15 साल के बालक की रिपोर्ट पाजिटिव आई है।

हर कोने में मिल रहे संक्रमित

जिले का अब कोई कोना ऐसा नहीं बचा है, जहां कोरोना वायरस के केस न हों। कॉलोनियों से लेकर मल्‍टीस्‍टोरी बिल्डिंग तक में मामले आ रहे हैं। हालांकि इस बार नगर निगम संक्रमित पाए जाने वाली जगह को सेनेटाइज करा रहा है।

उसके बावजूद संक्रमण की रफ्तार पर काबू नहीं पाया जा सका है। अब लोगों को घरों में ज्यादा से ज्यादा रहना चाहिए, लेकिन लोग बेवजह घरों से निकल कर कोरोना को दावत दे रहे है। 


संबंधित खबरें