आजमगढ़ में सगे भाईयों की संपत्ति कुर्क, जहरीली शराब से हुई थी 30 से अधिक मौतें

टीम भारत दीप |

जहरीली शराब पीने से 30 से अधिक मौते हुई थी।
जहरीली शराब पीने से 30 से अधिक मौते हुई थी।

आपकों बात दें कि अधिनियम-1986 के तहत विवेचक धर्मेंद्र कुमार पांडेय थाना प्रभारी ने 30 से अधिक लोगों की मौत के मामले के आरोपी दो सगे भाईयों राजेश अग्रहरी व बृजेश अग्रहरी पुत्रगण रामधनी के खिलाफ संपत्ति कुर्क करने का पत्र डीएम के सामने प्रस्तुत किया था।

आजमगढ़। यूपी सरकार लगातार अवैध तरीके से कमाई करने वाले माफिया पर कार्रवाई कर रही है। इस क्रम में आजमगढ़ जिले में अवैध शराब का कारोबार करने वाले  शराब कारोबारी सगे भाइयों की करोड़ों रुपये की संपत्ति प्रशासन ने कुर्क कर दिया।

कुर्की की यह कार्रवाई डीएम राजेश कुमार के निर्देश पर एसपी अनुराग आर्य के निर्देशन में की हुई। मालूम हो कि वि​गत दिनों पवई थाना क्षेत्र के मित्तूपुर में अवैध शराब पीने से 30 से अधिक लोगों की मौत हो हुई थी, इसके साथ ही बड़ी संख्या में लोगों की आंखों की रोशनी भी चली गई थी।

आपकों बात दें कि अधिनियम-1986 के तहत विवेचक धर्मेंद्र कुमार पांडेय थाना प्रभारी ने 30 से अधिक लोगों की मौत के मामले के आरोपी दो सगे भाईयों राजेश अग्रहरी व बृजेश अग्रहरी पुत्रगण रामधनी के खिलाफ संपत्ति कुर्क करने का पत्र डीएम के सामने प्रस्तुत किया था।

इसे डीएम ने स्वीकार कर लिया, इसके बाद अवैध शराब का कारोबार करने वाले दोनों सगे  भाईयों की तकरीबन डेढ़ करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की गई। इस मौके पर तहसीलदार फूलपुर, धर्मेंद्र कुमार पांडेय थाना प्रभारी फूलपुर व उप निरीक्षक ब्रह्मदीन पांडेय थाना पवई मय फोर्स मौके पर मौजूद रहे।

जहरीली शराब पीने से 30 से अधिक मौतों के मामले में अवैध शराब कारोबारी मित्तूपुर निवासी राजेश अग्रहरी व बृजेश अग्रहरी पुत्रगण रामधनी का नाम सामने आया था। कार्रवाई के दौरान दोनों भाईयों के एक मकान से बड़ी मात्रा में अवैध शराब का जखीरा बरामद किया गया था।

इसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा था। दोनों भाईयों के खिलाफ गैंगेस्टर के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था, जांच में दोनों सगे भाइयों व मां के नाम से अवैध शराब व्यवसाय के बल पर डेढ़ करोड़ की संपत्ति अर्जित करने की बात सामने आई थी।

इसे भी पढ़ें...


संबंधित खबरें