फिरोजाबाद में हादसा टला: बच्चों से भरी स्कूल बस का रेगुलेटर का पाइप फटा, दो बच्चे झुलसे

टीम भारत दीप |

पाइप में गर्म पानी था, जिससे दो बच्चे झुलस गए।
पाइप में गर्म पानी था, जिससे दो बच्चे झुलस गए।

फिरोजाबाद के घंटाघर के पास गुरुवार की सुबह बच्चों से भरी स्कूल बस में हादसा हो गया। बस का रेगुलेटर का पाइप फटने से दो बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए। आनन-फानन बच्चों को ट्रामा सेंटर लाया गया। बाकी बच्चे सुरक्षित हैं।

फिरोजाबाद। यूपी के फिरोजाबाद जिले में गुरुवार सुबह बड़ा हादसा होते-होते बच गया। यहां एक स्कूल स्कूल बस रेगुलेटर का पाइप फटने से उसमें भरा गर्म पानी दो बच्चों को ऊपर जाकर गिरा, जिससे दोनों झुलस गए। हादसे होते ही बस में चीख-पुकार मच गई। 

फिरोजाबाद के घंटाघर के पास गुरुवार की सुबह बच्चों से भरी स्कूल बस में हादसा हो गया। बस का रेगुलेटर का पाइप फटने से दो बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए। आनन—फानन बच्चों को ट्रामा सेंटर लाया गया। बाकी बच्चे सुरक्षित हैं। हादसे की सूचना पर झुलसे बच्चों के परिजन अस्पताल पहुंच गए हैं। 

जानकारी के मुताबिक सेंट जोंस स्कूल की बस बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। बस चालक ओमप्रकाश ने बताया कि घंटाघर के पास बस के रेगुलेटर का पाइप अचानक फट गया। पाइप में गर्म पानी था, जिससे दो बच्चे झुलस गए। बस चालक दोनों बच्चों को ट्रामा सेंटर लाया और उनके परिजनों को सूचना दी।

इसे भी पढ़ें...


संबंधित खबरें