यूपी मेंआयकर विभाग की कार्रवाई जारी, जैनेंद्र यादव, राहुल भसीन के ठिकानों से मिले अहम दस्तावेज
अपडेट हुआ है:
आयकर विभाग की टीम लगातार दूसरे दिन की छानबीन में जुटी हुई है। आयकर अफसरों के हाथ जो महत्वपूर्ण दस्तावेज लगे हैं उनको सूचीबद्ध व आकलन का सिलसिला देर रात शुरू हुआ। सूत्रों ने बताया कि जैनेंद्र के आवास से कई अहम दस्तावेज हासिल हुए हैं।
लखनऊ। यूपी में विधानसभा चुनाव से पहले प्रमुख विपक्षी दल सपा नेताओं से जुड़े कारोबारियों पर आयकर विभाग का शिकंजा कसता जा रहा है। अखिलेश यादव के करीबी व सपा नेता जैनेंद्र यादव उर्फ नीटू और कपड़ा कारोबारी राहुल भसीन के लखनऊ स्थित ठिकानों पर रविवार देर रात तक आयकर विभाग की जांच जारी रही।
यह कार्रवाई भसीन के दिल्ली स्थित आवास पर भी चली।आयकर विभाग की टीम लगातार दूसरे दिन की छानबीन में जुटी हुई है। आयकर अफसरों के हाथ जो महत्वपूर्ण दस्तावेज लगे हैं उनको सूचीबद्ध व आकलन का सिलसिला देर रात शुरू हुआ। सूत्रों ने बताया कि जैनेंद्र के आवास से कई अहम दस्तावेज हासिल हुए हैं।
आयकर विभाग ने बीते शनिवार की सुबह करीब आठ बजे लखनऊ में जैनेंद्र, लखनऊ व दिल्ली में राहुल भसीन, मऊ व बंगलूरू में राहुल राय और मैनपुरी व आगरा में मनोज यादव के एक दर्जन से अधिक ठिकानों पर छापे मारकर जांच शुरू की थी। अखिलेश के इन करीबियों के बयान लिए जाने की भी सूचना है। यह कार्रवाई सोमवार सुबह तक चल सकती है। वहीं इस आयकर विभाग की कार्रवाई पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार की चाल बताकर निंदा की है।
इसे भी पढ़ें...