चार साल बाद RBI ने इस बैंक से हटाए प्रतिबंध, अब उपभोक्ताओं को होगा फायदा

टीम भारत दीप |

आरबीआई ने यूकों बैंक को PCA के प्रतिबंधों से बाहर कर दिया है।
आरबीआई ने यूकों बैंक को PCA के प्रतिबंधों से बाहर कर दिया है।

वित्तीय वर्ष 2021 की चौथी तिमाही में बैंक के बहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए आरबीआई ने यूको बैंक को PCA से बाहर कर दिया। आपको बता दें कि साल 2017 में बैंक पर पीसीए के तहत कई तरह की पाबंदियां लगाई गई थी।

नईदिल्ली। लंबे इंतजार के बाद आरबीआई ने यूको बैंक पर लगाए प्रतिबंध को हटा दिया। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया( RBI) ने यूको बैंक ( Uco Bank) पर लगाए प्रतिबंध को इसलिए हटाया क्योंकि  यूको बैंक ने इस दौरान शानदार प्रदर्शन किया है।

आरबीआई ने बैंक पर लगा गए त्वरित सुधारात्मक कार्रवाई व्यवस्था के प्रतिबंधों को हटाने का फैसला किया। आरबीआई ने यह जानकारी गत दिवस दी। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया न ट्वीट कर लिखा कि यूको बैंक को प्राम्प्ट करेक्टिव एक्शन की पाबंदियों से बाहर किया जा रहा है। बैंक के प्रदर्शन को देखते हुए ये फैसला लिया गया है।

वित्तीय वर्ष 2021 की चौथी तिमाही में बैंक के बहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए आरबीआई ने यूको बैंक को PCA से बाहर कर दिया। आपको बता दें कि साल 2017 में बैंक पर पीसीए के तहत कई तरह की पाबंदियां लगाई गई थी।

आरबीआई द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों के बाद यूको बैंक पर नए लोन देने, नए कर्मचारियों की भर्ती करने और अपने बैंक की शाखाओं का विस्तार करने पर रोक लगा दी गई थी।

वहीं बैंक ने आरबीआई को लिखित आश्वासन दिया है कि वो न्यूनतम नियामकीय पूंजी नियमों के साथ-साथ NPA के नियमों और बैंकिंग अधिनियमों का पालन करेगा। बैंक द्वारा लिखित आश्वासन मिलने के बाद आरबीआई ने यूकों बैंक को PCA के प्रतिबंधों से बाहर कर दिया है, लेकिन कुछ शर्तें और निगरानी को जारी रखा है।

इसे भी पढ़ें...


संबंधित खबरें