प्रियंका बयान के बाद मायावती ने किया ट्वीट कांग्रेस वोट काटने वाली पार्टी, लोग अपना वोट खराब न करें
बसपा प्रमुख मायावती ने रविवार को ट्वीट कर कहा कि 'यूपी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की हालत इतनी ज्यादा खराब है कि इनकी सीएम की उम्मीदवार ने कुछ घंटों के भीतर ही अपना स्टैंड बदल डाला है। ऐसे में बेहतर होगा कि लोग कांग्रेस को वोट देकर अपना वोट खराब न करें, बल्कि एकतरफा बीएसपी को ही वोट दें।
लखनऊ।यूपी विधानसभा चुनाव में सभी राजनीतिक दल अपने-अपने पत्ते फेंक रहे है। आज बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने कांग्रेस जमकर हमला बोला,अपनी बात रखते हुए उन्होंने बीजेपी को भी आड़े हाथ लिया।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के सीएम उम्मीदवार को लेकर दिए गए बयान को वापस लेने पर मायावती ने कहा कि यूपी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की हालत इतनी ज्यादा खस्ताहाल बनी हुई है कि इनकी सीएम की उम्मीदवार ने कुछ घंटों के भीतर ही अपना स्टैंड बदल डाला। ऐसे में बेहतर होगा कि लोग कांग्रेस को वोट देकर अपना वोट खराब न करें और बसपा को वोट दें।
बसपा प्रमुख मायावती ने रविवार को ट्वीट कर कहा कि 'यूपी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की हालत इतनी ज्यादा खराब है कि इनकी सीएम की उम्मीदवार ने कुछ घंटों के भीतर ही अपना स्टैंड बदल डाला है। ऐसे में बेहतर होगा कि लोग कांग्रेस को वोट देकर अपना वोट खराब न करें, बल्कि एकतरफा बीएसपी को ही वोट दें।
मायावती ने अपने ट्वीट में कहा कि 'यूपी में कांग्रेस जैसी पार्टियां लोगों की नजर में वोट काटने वाली पार्टियां हैं। ऐसे में भाजपा को यूपी की सत्ता से बाहर करके यहां सर्वसमाज के हित में व इनके जाने-परखे नेतृत्व वाली सरकार की जरूरत है, जिसमें बीएसपी का स्थान वास्तव में नम्बर-1 पर है।
प्रियंका ने अपने को बताया था सीएम फेस
आपकों बता दें कि कांग्रेस के युवा घोषणापत्र के एलान के दौरान कांग्रेस महासचिव व उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने शुक्रवार को संकेत दिया था कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री का चेहरा वही हैं।
उनके इस बयान के बाद से न सिर्फ उनकी पार्टी बल्कि विपक्षी पार्टियों के बीच भी यह बात चर्चा का मुद्दा बन गई थी। हालांकि इसके कुछ ही घंटों बाद न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए एक इंटरव्यू में प्रियंका ने अपने इस बयान को वापस ले लिया और कहा कि यूपी में सिर्फ वह ही पार्टी का चेहरा नहीं हैं उन्होंने वो बात बढ़ा-चढ़ा कर कह दी थी। मायावती का कहना है कि इससे कांग्रेस को वोट न देकर लोग सपा को वोट देंगे।
इसे भी पढ़ें...