अमेठी में मरीज की मौत के बाद परिजनों ने मचाया बवाल, डॉक्टरों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

टीम भारत दीप |

सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच कर किसी तरह स्थिति को संभाला।
सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच कर किसी तरह स्थिति को संभाला।

अमेठी के मुंशीगंज थाना क्षेत्र के छोटी गरथोलिया गांव के रहने वाले पुलिस लाइन में सफाई कर्मचारी के पद पर तैनात मंजीत कुमार की मां सोना देवी (55 वर्षीय) को उसके परिजन अचानक सीने में दर्द की शिकायत के बाद इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

अमेठी। अमेठी में शनिवार रात को उस समय बवाल मच गया जब डॉक्टरों ने चेकअप के बाद एक मरीज को मृत बताते हुए परिजनों से कहा इनकी मौत तो पहले हो गई। इसके बाद परिनजों ने अस्पताल परिसर में जमक उत्पात मचाया।

इमरजेंसी वार्ड समेत अन्य जगह तोड़फोड़ की। डॉक्टर और अन्य स्टॉफ के साथ मारपीट की। परिजनों का कहना था, कि डॉक्टरों ने इलाज देरी से शुरू किया इसलिए वृद्धा की मौत हो गई, वहीं डॉक्टरों का कहना था, कि वृद्धा अस्पताल पहुंचने से पहले दम तोड़ चुकी थी। 

अमेठी के मुंशीगंज थाना क्षेत्र के छोटी गरथोलिया गांव के रहने वाले पुलिस लाइन में सफाई कर्मचारी के पद पर तैनात मंजीत कुमार की मां सोना देवी (55 वर्षीय) को उसके परिजन अचानक सीने में दर्द की शिकायत के बाद इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

महिला को डॉक्टरों द्वारा मृत बताए जाने से नाराज परिजनों और ग्रामीणों ने मौके पर मौजूद डॉक्टर और फार्मासिस्ट को पीटना शुरू कर दिया। किसी तरह दोनों मौके से जान बचाकर भागे जिसके बाद ग्रामीणों ने इमरजेंसी समेत कई ऑफिसों में जमकर तोड़फोड़ की।

इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच कर किसी तरह स्थिति को संभाला।प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो कुछ लोग एक महिला को लेकर अस्पताल आये थे और जब डॉक्टर ने कहा कि इनकी पहले ही मौत हो गई है तो उन लोगों ने डॉक्टरों को पीटना शुरू कर दिया और जमकर तोड़फोड़ की।


संबंधित खबरें