आगरा से बस हाईजैक मामले में पुलिस मुठभेड़ में एक आरोपी गिरफ्तार

टीम भारत दीप |

आरोपी से पूछताछ करते एसएसपी बबलू कुमार।
आरोपी से पूछताछ करते एसएसपी बबलू कुमार।

आगरा के थाना मलपुरा स्थित रायभा टोल प्लाजा से कल्पना ट्रेवल्स की बस कुछ लोग लेकर भाग गए थे। बस में 34 सवारियां थीं।

आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा से बुधवार तड़के 34 सवारियों से भरी बस को हाईजैक करने के एक आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी मोटरसाइकिल से भागने की कोशिश में था। उसके पैर में गोली लगी है। 

आगरा के थाना मलपुरा स्थित रायभा टोल प्लाजा से कल्पना ट्रेवल्स की बस कुछ लोग लेकर भाग गए थे। बस में 34 सवारियां थीं। आरोपियों ने खुद को फाइनेंस कर्मी बताया और बस की क़िस्त जमा न होने की कहकर बस को ले गए। 

आरोपियों ने बस के ड्राइवर को उतार दिया। ड्राइवर ने मामले की सूचना थाना मलपुरा पुलिस को दी। इस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बस की तलाश में टीमें लगाईं। दोपहर बाद बस  इटावा के बलरई थाना क्षेत्र में लखेरे कुआं के पास मिली। बस के सभी यात्री सुरक्षित थे। 

 

मामले में पुलिस ने प्रदीप गुप्ता नाम के शख्स को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। उसके पैर में गोली लगने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले में अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।


संबंधित खबरें