आगरा पुलिस के हाथ लगा 25 हजार का इनामी बदमाश, एक साथी फरार
शार्ट एंकाउंटर में पुलिस की गोली एक बदमाश के पैर में लगी जबकि दूसरा बदामश अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गया। जिस बदमाश के पैर में गोली लगी, उसने भी भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने पकड़ लिया गया। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आगरा। ताजनगरी आगरा में रविवार की सुबह पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में वृद्ध व्यापारी से लूट के बाद हत्या के मामले में वांछित चल रहे एक बदमाश के पैर में गोली लगी है जबकि दूसरा अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गया।
पुलिस फरार बदमाश की तलाश में दबिश दे रही है। दबोचे गए बदमाश के कब्जे से एक मोटरसाइकिल और तमंचा बरामद। घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आगरा में एसपी सिटी रोहन पी बोत्रे के नेतृत्व में हरीपर्वत पुलिस ने हत्या के आरोप में लंबे समय से वांछित चल रहे बदमाश को पकड़ने की कोशिश की तो बदमाश में पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाईं।
शार्ट एंकाउंटर में पुलिस की गोली एक बदमाश के पैर में लगी जबकि दूसरा बदामश अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गया। जिस बदमाश के पैर में गोली लगी, उसने भी भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने पकड़ लिया गया। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एक बाइक और तमंचा मिला
दबोचे गए बदमाश के कब्जे से पुलिस को एक बाइक और तमंचा मिला है। फरार बदमाश के पीछे पुलिस पड़ी है, एसपी सिटी ने बताया कि जल्द ही फरार बदमाश भी पुलिस के हत्थे चढ़ेगा। इसके लिए पुलिस की कई टीमों को लगाया गया है। वहीं घायल बदमाश को इलाज दिया जा रही है।
उससे भी पूछताछ की जाएगी। मुठभेड़ करने वाली टीम में सीओ दीक्षा सिंह, इंस्पेक्टर अरविंद कुमार, इंस्पेक्टर अजय कौशल, स्वाट प्रभारी अजय कुमार, एसआई मोहित कुमार, मनोज कुमार, राज कुमार बालियान, जितेंद्र कुमार शामिल रहे।