सोमवार से भक्तों के लिए खुल रहे आगरा के इस प्रसिद्ध मंदिर के पट, दर्शन के लिए होंगे ये नियम

टीम भारत दीप |
अपडेट हुआ है:

प्राचीन श्री लंगड़े की चौकी हनुमान मंदिर।
प्राचीन श्री लंगड़े की चौकी हनुमान मंदिर।

अभी फिलहाल मंदिर में प्रसाद, फूल, माला आदि चढ़ाना मना है। चरणामृत और तिलक प्रसाद भी भक्तों को नहीं मिलेगा।

आगरा। कोरोना के कारण बीते  6 महीने से बन्द चल रहे आगरा के धार्मिक स्थलों को धीरे-धीरे खोला जा रहा है। भक्तों को दर्शन के लिए कुछ नियमों का पालन करना होगा। मंदिर प्रबंधन ने इस बारे में निर्देश जारी किए हैं। 

आगरा का प्रसिद्ध प्राचीन श्री लंगड़े की चौकी हनुमान जी का मंदिर 21 सितंबर से भक्तों के लिए खोला जा रहा है। मंदिर प्रबंधन ने बताया कि दर्शन के लिए आने वाले भक्तों को मंदिर में प्रवेश के समय मास्क लगाना अनिवार्य होगा। 

इसके साथ ही प्रवेश से पहले सैनिटाइजर या साबुन से हाथ धोने होंगे। भक्तों को मंदिर में दर्शन के दौरान सोशल डिस्टेनसिंग का पालन करना अनिवार्य है। 

मंदिर प्रबंधन का कहना है कि अभी फिलहाल मंदिर में प्रसाद, फूल, माला आदि चढ़ाना मना है। चरणामृत और तिलक प्रसाद भी भक्तों को नहीं मिलेगा। 

दर्शन के समय भक्तों को अधिक देर तक मंदिर में नहीं रुकना है। मंदिर के छोटे गेट से प्रवेश कर श्री गणेश जी के मंदिर की ओर से बाहर जाने की व्यवस्था है। अपनी चप्पल और जूते मंदिर के बाहर ही उतारें।

दर्शन का समय
मंदिर के पट रोजाना सुबह 8 बजे से 11 बजे तक और शाम को 5 बजे से रात 8 बजे तक दर्शन के लिए खुलेंगे।

मंगलवार के दिन सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक और शाम को 3:30 बजे से रात 10 बजे तक दर्शन कर सकते हैं।


संबंधित खबरें