आगरा: छात्रा ने लगाया लव जिहाद का आरोप, नशीली दवा पिलाकर किया गंदा काम, वीडियो भी बनाया
अपडेट हुआ है:
थाना कमलानगर निवासी महिला का आरोप है कि उनकी 12वीं कक्षा में पढ़ रही बेटी को सोशल साइट के माध्यम से एक बाबू नामक युवक ने दोस्ती कर प्रेम जाल में फंसाया। फिर इसके बाद किसी बहाने से आगरा के संजय प्लेस में अपने दोस्त के ऑफिस ले जाकर कोल्डड्रिंक में नशीली दवा मिलाकर पिला दी। आरोप के मुताबिक बेहोशी की हालत में उसका बलात्कार कर अश्लील फोटो और वीडियो बना लिए गए।
आगरा। यूपी के आगरा जिले में छात्रा के साथ हैवानियत का मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने लव जिहाद का आरोप लगाया और युवक द्वारा बेटी को नशीली दवा पिलाकर दुष्कर्म करने की बात कही है।
दरअसल यहां थाना कमलानगर के अंतर्गत रहने वाली महिला ने समुदाय विशेष के युवकों द्वारा गलत नाम बताकर प्रेमजाल में फंसाने और नशीली दवा पिलाकर बलात्कार करने व वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है। महिला के आरोप के मुताबिक दबंग युवकों ने दबाव बनाकर जबरन सुलह के कागजों पर साइन करवाया लिया है।
वहीं थाना पुलिस युवती द्वारा पूर्व में शिकायत करने के बाद लिखित में सुलह करने और अब दोबारा शिकायत करने की बात कह रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक थाना कमलानगर निवासी महिला का आरोप है कि उनकी 12वीं कक्षा में पढ़ रही बेटी को सोशल साइट के माध्यम से एक बाबू नामक युवक ने दोस्ती कर प्रेम जाल में फंसाया।
फिर इसके बाद किसी बहाने से आगरा के संजय प्लेस में अपने दोस्त के ऑफिस ले जाकर कोल्डड्रिंक में नशीली दवा मिलाकर पिला दी। आरोप के मुताबिक बेहोशी की हालत में उसका बलात्कार कर अश्लील फोटो और वीडियो बना लिए गए। इसके बाद युवक ने उसे ब्लैकमेल करना शुरू किया और बार बार शोषण किया।
बताया गया कि युवक ने बेटी को शादी का वायदा किया पर शादी के नाम पर बेटी को टालता रहा। उनके मुताबिक बेटी को इसी बीच पता चला कि युवक समुदाय विशेष का है। उसका नाम बाबू नहीं है। बेटी को कई दिन से परेशान देखकर जब उन्होंने पूछा तो बेटी ने उन्हें सारी बातें बता दी।
बताया गया कि बेटी ने उस समय घटनास्थल थाना हरीपर्वत क्षेत्र का होने के चलते थाना हरीपर्वत की संजय प्लेस पुलिस चौकी में तहरीर दी पर आरोपियों ने वीडियो फ़ोटो डिलीट कर देने का बहाना किया और बेटी पर दबाव बनाकर समझौते के कागज पर साइन करवा लिए और मामला वहीं दबवा दिया। अब जानकारी होने के बाद उन्होंने तहरीर दी है।
वहीं थाना हरीपर्वत पुलिस के मुताबिक इन लोगों द्वारा पूर्व में दो युवकों पर आरोप लगाया गया था पर बाद में समझौता कर मुकदमा नहीं दर्ज कराया था। वहीं अब मामले की शिकायत पर पुलिस जांच कर रही है। बताया गया कि जांच के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा।