अल्पसंख्यक दर्जा: साक्षी महाराज की मांग का अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने किया समर्थन
भाजपा सांसद साक्षी महाराज द्वारा भारत के मुसलमानों का अल्पसंख्यक दर्जा समाप्त करने की मांग का साधु संतों की सबसे बड़ी संस्था अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने समर्थन किया है।
उत्तर प्रदेश। भाजपा सांसद साक्षी महाराज द्वारा भारत के मुसलमानों का अल्पसंख्यक दर्जा समाप्त करने की मांग का साधु संतों की सबसे बड़ी संस्था अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने समर्थन किया है।
अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि का कहना है कि सांसद साक्षी महाराज का बयान पूरी तरह से जायज है। उन्होंने कहा है की भारत में रहने वाले मुसलमान भाई अब अल्पसंख्यक नहीं हैं।
बता दें कि महंत नरेंद्र गिरि का कहना है कि केंद्र सरकार को मुसलमानों का अल्पसंख्यक का दर्जा तत्काल रूप से समाप्त कर देना चाहिए। इस दौरान उन्होंने मांग की है कि मुसलमानों को अल्पसंख्यक के रुप में मिलने वाली सभी सुविधाएं भी तत्काल बंद कर देनी चाहिए।
महंत नरेंद्र गिरि का कहना है कि भारत में मुसलमान बहुसंख्यक की ओर बढ़ रहे हैं। इस दौरान उन्होनें केंद्र सरकार से भारत में कॉमन सिविल कोड लागू करने की मांग की है। उनका कहना है कि सब लोग दो बच्चे ही पैदा करें चाहे वह किसी धर्म के भी हो।
महंत नरेन्द्र गिरि का कहना है कि अगर केंद्र सरकार यह व्यवस्था नहीं लागू करती है तो भारत में अगले 20 सालों में जनसंख्या को लेकर बड़ी समस्या पैदा हो जाएगी। उन्होनें कहा कि कॉमन सिविल कोड से भारत में आने वाली भयावह स्थिति से बचा जा सकता है।
इस दौरान महंत नरेन्द्र गिरि ने सभी धर्मों के लोगों से अपील करते हुए कहा कि देश में तेजी से जनसंख्या विस्फोट हो रहा है, इसलिए जनसंख्या पर रोक लगाना बेहद जरूरी है। महंत नरेंद्र गिरि ने बागपत में साक्षी महाराज के बयान का समर्थन करते हुए कहा की वह सांसद हैं और उन्हें यह बात सदन में मजबूती से उठानी चाहिए।
महंत नरेन्द्र गिरि का कहना है कि अखाड़ा परिषद पहले भी इस गंभीर समस्या से निपटने के लिए कामन सिविल कोड लागू करने की केंद्र सरकार से मांग कर चुका है। उन्होनें बताया कि हरिद्वार में होने वाली आगामी अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की बैठक में इस मुद्दे पर प्रस्ताव भी पास किया जाएगा। इसके बाद यह प्रस्ताव देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के साथ- साथ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजा जाएगा।
बताते चले कि शुक्रवार को बागपत पहुंचे बीजेपी के सांसद साक्षी महाराज ने कहा था कि भारत के मुसलमानों की आबादी पाकिस्तान की जनसंख्या से अधिक है। जो बेहद चिंता का विषय है। इसके साथ ही उन्होनें अपनी सरकार से तत्काल भारत के मुसलमानों का अल्पसंख्यक का दर्जा समाप्त करने की मांग की है।