सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट के माध्यम से भाजपा सरकार पर कसा तंज

टीम भारतदीप |

अखिलेश यादव और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
अखिलेश यादव और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट के माध्यम से भाजपा सरकार पर हमला बोला है। अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए कहा कि भाजपा रेहड़ी पटरी वालों को ऋण देने की बात कह रही है और उनके आत्मनिर्भर होने की भी बात कह रही है,लेकिन कहीं भी उसकी इस बात की झलक तक नहीं देखने को मिल रही है।

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट के माध्यम से भाजपा सरकार पर हमला बोला है। अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए कहा कि भाजपा रेहड़ी पटरी वालों को ऋण देने की बात कह रही है और उनके आत्मनिर्भर होने की भी बात कह रही है,लेकिन कहीं भी उसकी इस बात की झलक तक नहीं देखने को मिल रही है।

अखिलेश यादव ने अपने ट्वीट में लिखा है कि इस झूठी मदद के लिए बड़े लोगों ने जितना प्रचार में खर्च किया है अगर उतना सच में रेहड़ी पटरी वालों को दे दिया होता तो लाखों लोगों का भला हो सकता था। इसके साथ सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का कहना है कि पटरी वाले ही भाजपा को सड़क पर लाएंगे।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश में स्वनिधि योजना के लाभान्वित के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद किया था। इस योजना की शुरुआत करने का प्रमुख उद्देश्य सड़क पर सामान बेचने वाले रेहड़ी पटरी वालों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए था।

पटरी में ठेले लगाने वालों ने बताया था कि लॉकडाउन के दौरान उन्हें खासी परेशानी हुई थी लेकिन इस योजना की मदद से उन्हें अपना रोजगार फिर से शुरू करने में मदद मिली है।

इस दौरान पीएम मोदी का कहना था कि उन्होंने स्वनिधि योजना के लाभार्थियों से संवाद करते हुए यह अनुभव किया कि सभी को खुशी के साथ-साथ आश्चर्य भी है। उन्होंने याद दिलाया कि पहले तो नौकरी वालों को लोन लेने के लिए बैंकों के चक्कर लगाने होते थे लेकिन अब एक गरीब आदमी भी बड़े ही आराम से अपना धंधा पानी चालू करके अपनी रोजी रोटी चला सकता है।

पीएम का कहना था कि पहले गरीब आदमी बैंक के भीतर जाने से भी चकराता था लेकिन इस योजना के तहत बैंक खुद उनके पास आ रहा है और उनको योजना के तहत लाभ भी मिल रहा है।


संबंधित खबरें