अलीगढ़ः बसपा में टिकट के बदले 2.30 करोड़ रुपये मांगने का आरोप, जानिए पूरा मामला
बकौल डॉ. मेहराज, अब उनसे 2.30 करोड़ रुपये और मांगे गए हैं अन्यथा पार्टी की ओर से इतना खर्च करने पर किसी और को टिकट देने की बात कह दी गई है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2018 में पार्टी के कोआर्डिनेटर रहे रणवीर सिंह कश्यप, महेश चौधरी और अन्य नेताओं के भरोसे पर ही उन्होंने 80 लाख रुपये खर्च कर दिए थे।
अलीगढ़। विधानसभा चुनाव सिर पर है, ऐसे में बसपा की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। जहां एक तरफ उसके पुराने साथी विपक्ष के साथ लगातार जा रहे है, वहीं बसपा को उचित माहौल नहीं मिल रहा है।
इस बीच अलीगढ़ में बसपा नेता डॉ. मेहराज अली ने पार्टी के नेताओं पर शहर विधानसभा सीट के टिकट के बदले 2.30 करोड़ रुपये मांगने का आरोप लगाया है। डॉ. मेहराज अली के वीडियो और बसपा नेताओं की बातचीत की ऑडियो क्लिप सामने आई हैं।
वायरल हो रही एक ऑडियो क्लिप में जिलाध्यक्ष रतनदीप ने पूर्व सांसद मुनकाद अली का हवाला देकर कहा कि अब अगर टिकट चाहिए तो दोबारा से पार्टी की रवायतों का पालन करना होगा।
12 मिनट 44 सेकंड की इस क्लिप में जिलाध्यक्ष और डॉ. अली के बीच बहस हो रही है। दूसरी और तीसरी ऑडियो क्लिप में डॉ. मेहराज अली और बसपा नेता रणवीर सिंह कश्यप के बीच बातचीत है, जिसमें पूरा मामला बैठ कर सुलझाने की बात होती है। ये दोनों क्लिप लगभग 3.04 और 1.04 मिनट की हैं।
2.30 करोड़ रुपये मांगने का आरोप
बकौल डॉ. मेहराज, अब उनसे 2.30 करोड़ रुपये और मांगे गए हैं अन्यथा पार्टी की ओर से इतना खर्च करने पर किसी और को टिकट देने की बात कह दी गई है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2018 में पार्टी के कोआर्डिनेटर रहे रणवीर सिंह कश्यप, महेश चौधरी और अन्य नेताओं के भरोसे पर ही उन्होंने 80 लाख रुपये खर्च कर दिए थे।
इस विषय में रणवीर सिंह कश्यप, मुख्य सेक्टर प्रभारी अलीगढ़ मंडल बसपा का कहना है कि पार्टी की व्यवस्था के तहत टिकट का वितरण होता है। डॉ. अली राजनीतिक घटनाओं को समझ नहीं पा रहे हैं। वह जो आरोप लगा रहे हैं, तीन साल बाद उसका कोई मतलब नहीं है। पार्टी ने अभी तक छर्रा विधानसभा के अलावा कोई प्रत्याशी घोषित नहीं किया है।
वहीं इस विषय में रतनदीप सिंह, जिलाध्यक्ष बसपा का कहना है कि मैं सितंबर 2020 में जिलाध्यक्ष बना हूं, तब से अभी तक डॉ. मेहराज अली पार्टी में सक्रिय नहीं है। पहले क्या हुआ, ये नहीं जानता, लेकिन शहर सीट से अब तक कोई प्रत्याशी घोषित नहीं है। डॉ. अली ने किसको क्या दिया है यह वही बेहतर बता सकते हैं।
इसे भी पढ़ें...