अलका राय ने प्रियंका गांधी को पत्र लिखकर,अंसारी पिता-पुत्र को बचाने का लगाया आरोप

टीम भारत दीप |

अलका राय ने लिखा है कि राजस्थान सरकार ने मुख्तार के इनामी बेटे अब्बास की धूमधाम से शादी कराई।
अलका राय ने लिखा है कि राजस्थान सरकार ने मुख्तार के इनामी बेटे अब्बास की धूमधाम से शादी कराई।

अलका राय ने लिखा है कि आदरणीय महोदया सादर नमस्कार। महोदया,आपसे मुझे शोक के साथ कहना पड़ रहा है कि आपके नेतृत्व में पंजाब और राजस्थान की सरकार ने मेरे पति के हत्यारे कुख्यात अपराधी मुख्तार अंसारी और उसके इनामी बेटे अब्बास अंसारी को राज्य अतिथि का दर्जा दे रखा है।

गाजीपुर। गाजीपुर की भाजपा नेता अलका राय ने एक बार फिर कांग्रेस नेता प्रियंंका गांधी को पत्र लिखकर कांग्रेस सरकार की मंशा पर हमला बोला है।

 अलका राय द्वारा लिखित  एक आरोपों से भरा पत्र सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पत्र में  अलका राय ने अब्‍बास की वायरल शादी की तस्‍वीरों के माध्‍यम से  पंजाब और राजस्‍थान में कांग्रेस सरकार की मंशा को कठघरे में खड़ा किया है।

अलका राय ने लिखा है कि आदरणीय महोदया सादर नमस्कार। महोदया,आपसे मुझे शोक के साथ कहना पड़ रहा है कि आपके नेतृत्व में पंजाब और राजस्थान की सरकार ने मेरे पति के हत्यारे कुख्यात अपराधी मुख्तार अंसारी और उसके इनामी बेटे अब्बास अंसारी को राज्य अतिथि का दर्जा दे रखा है।

इसका प्रमाण है अखबार में छपी तस्वीरें जिससे स्पष्ट है कि सरकारी संरक्षण में राजस्थान सरकार ने मुख्तार के इनामी बेटे अब्बास की धूमधाम से शादी कराई।

भाजपा विधायक  अलका ने आगे लिखा है कि प्रियंका जी, ये तस्वीरें देखकर मुझे और मेरे परिवार को कष्ट हुआ। इससे पूर्व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने उत्तर प्रदेश की अदालतों में वांछित अपराधी मुख्तार अंसारी को लाने के लिए 32 बार अपने वाहन भेज चुके हैं लेकिन आप और आपकी पंजाब सरकार मुख्तार को बचाने में लगी है।


एक महिला होने के नाते मुझे एक उम्मीद थी कि आप मेरे दर्द को समझेंगी। आप आए दिन अपराध और अपराधियों के खिलाफ दावे करती रहती हैं परन्तु इंसाफ मांग रही मुझ जैसी अनेक लोगों का एक भी पत्र का न तो आने जवाब देना उचित समझा।

और न ही हमें इंसाफ दिलाने की कोशिश की। उल्टे यह बात स्पष्ट है कि आप और आपकी सरकार पूरी तरह मुख्तार और उसके अपराध के पीछे खड़ी है। आपके जवाब का इंतजार रहेगा।  

2005 में हुई थी  कृष्णानंद राय  की हत्या

बीजेपी विधायक कृष्णानंद राय की नवंबर 2005 में हत्या कर दी गई थी इस मामले में बाहुबली मुख्तार अंसारी समेत 7 आरोपी कोर्ट से हुए बरी बीजेपी विधायक राय को एके.47 से गोलियां बरसाकर भून दिया गया था।

राय समेत 7 लोगों की हत्या हुई थी,पोस्टमॉर्टम में 67 गोलियां निकली निकली थीं,,इसी मामले में भाजपा सरकार फिर से जांच कराना चाहती है।वहीं कृष्‍णानंद राय की हत्‍या को लेकर मुख्‍तार अंसारी गिरोह के खिलाफ विवाद की कड़‍ियां जुड़ने के लिए कोर्ट में पेशी की तैयारियों पर कोई न कोई रोड़ा आ जा रहा है।  

चर्चा में अलका - प्रियंंका विवाद 

कांग्रेस की पूर्वी उत्‍तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी को अलका राय द्वारा कई बार माफ‍िया मुख्‍तार अंसारी को बचाने के लिए पत्र लिख चुकी हैं। लिखे गए पत्र सोशल मीडिया पर भी वायरल हो चुका है।

बीते दिनों कई मामलों में वांछित चल रहे मुख्‍तार के बेटे अब्‍बास की शादी की तस्‍वीरें वायरल होने के बाद से ही मुख्‍तार को लेकर कांग्रेस सरकार की मंशा पर सवाल भाजपा की ओर से उठाया गया था।


संबंधित खबरें