अमित शाह बोले- अखिलेश बाबू पूछते है कहां फर्क पड़ा... फर्क देखना है तो काला चश्मा उतार दो
ये लोग कहते थे कि धारा 370 हटाई तो खून की नदियां बहती थीं हमने चुटकी में धारा 370 हटा दी। खून की नदियां को छोड़ो, किसी की एक टुकड़ा जलाने की हिम्मत नहीं हुई। हमने अमन चैन देने का काम किया। एयर स्ट्राइक और सर्जिकल स्ट्राइक से दुश्मन को घर मे घुसकर मारा और देश को सुरक्षित किया।
लखनऊ। यूपी विधानसभा में इस समय चुनावी माहौल गर्म है। नेताओं द्वारा एक-दूसरे पर कटाक्ष बोलने का दौर जारी है। इस बीच आजम खां, मुख्तार अंसारी कहां हैं जेल में। योगी आदित्यनाथ ने सारे माफिया को उत्तर प्रदेश से साफ कर दिया है।
अखिलेश बाबू पूछ रहे थे कहां फर्क पड़ा है। अरे अखिलेश बाबू अगर फर्क देखना है तो काला चश्मा उतार दो। अपनी ऐनक बदल दो। हमारी सरकार में अपराध रिकार्ड स्तर पर कम हुआ है।यूपी में कानून का राज लाने का काम किया।
ये लोग कहते थे कि धारा 370 हटाई तो खून की नदियां बहती थीं हमने चुटकी में धारा 370 हटा दी। खून की नदियां को छोड़ो, किसी की एक टुकड़ा जलाने की हिम्मत नहीं हुई। हमने अमन चैन देने का काम किया। एयर स्ट्राइक और सर्जिकल स्ट्राइक से दुश्मन को घर मे घुसकर मारा और देश को सुरक्षित किया।
सरकार गरीबों के साथ
लाॅकडाउन में ऑटो रिक्शा, व्यापार, रेहड़ी पटरी सब बंद था हमने 2 सालों तक प्रत्येक माह प्रत्येक व्यक्ति 5-5 किलो मुफ़्त अनाज दिया। माताओं, भाइयों, बहनों मैं यह कहना चाहता हूँ कि गरीब कल्याण का जो यज्ञ मोदी जी ने चालू रखा है वह सपा कभी आगे नहीं बढ़ाएगी।
यह केवल भ्रष्टाचार, गुंडागर्दी व अत्याचार को बढ़ावा देंगे।आप एक बार फिर भाजपा सरकार बना दो...होली दीवाली पर मुफ्त गैस सिलिंडर देंगे। किसान भाइयों आपके खेतों की सिंचाई पर बिजली बिल नहीं लेंगे। बेटियों को स्कूटी देंगे छात्र- छात्राओं को लैपटॉप टैबलेट देंगे।
मुझे बताओ पीलीभीत वालों कमल पर बटन दबाओगे। हमारे भाई गंगवार को जिताओगे। योगी जी को सीएम बनाओगे। मोदी जी के हाथ मजबूत करोगे। भारत माता की जय। मैंने वादा किया है कि सरकार बनने पर मझोला चीनी मिल को हम चालू करेंगे।
इसे भी पढ़ें...