थप्पड़ मारने से नाराज युवक ने नाबालिग की मदद से तीन लोगों को जिंदा जला दिया

टीम भारत दीप |

युवराज पवार ने दो दिन पहले एक 20 वर्षीय युवक को थप्पड़ मार दिया था।
युवराज पवार ने दो दिन पहले एक 20 वर्षीय युवक को थप्पड़ मार दिया था।

यह मामला मुंबई पश्चिमी उपनगर में कांदिवली के चारकोप इलाके में बंदरपाखाड़ी रोड का है।यहां रविवार तड़के मंदिर में आग लगने से सुभाष खोड़े, युवराज पवार और मन्नू राधेश्याम गुप्ता की मौत हो गई। खोड़े और पवार की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि मन्नू ने शताब्दी अस्पताल में दम तोड़ दिया था। 

मुंबई। मुंबई में एक दिल दहला देने वाली वारदात सोमवार को सामने आई। यहां मामूली विवाद में एक युवक को थप्पड़ मारना इतना महंगा साबित होगा यह शायद किसी ने सपने में भी नहीं सोचा होगा।

थप्पड़ खाने वाले युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ मिलकर थप्पड़ मारने वाले को सबक सिखाने के फेर में दौ और लोगों को जलाकर मार डाला। पुलिस ने 24 घंटे के अंदर तीन लोगों को जलाकर मारने के दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। 

यह मामला मुंबई पश्चिमी उपनगर में कांदिवली के चारकोप इलाके में बंदरपाखाड़ी रोड का है।यहां रविवार तड़के मंदिर में आग लगने से सुभाष खोड़े, युवराज पवार और मन्नू राधेश्याम गुप्ता की मौत हो गई। खोड़े और पवार की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि मन्नू ने शताब्दी अस्पताल में दम तोड़ दिया था। 

मंदिर में आग लगने की सूचना पर पुलिस  ने मौके पर पहुंचकर तीनों लोगों को बाहर निकलवाया। दो शवों को पीएम के लिए भिजवाया एवं युवक को इलाज के लिए अस्पताल लेकर गए जहां उसने भी कुछ देर बाद दम तोड़ दिया।

पुलिस ने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर पड़ताल की गई तो पता चला कि युवराज पवार ने दो दिन पहले एक 20 वर्षीय युवक को थप्पड़ मार दिया था। उसने इसका बदला लेने के लिए उसकी हत्या की योजना बनाई थी। 

पुलिस उपायुक्त विशाल ठाकुर ने बताया कि आरोपी ने अपनी एक्टिवा से 5 लीटर पेट्रोल निकाला।तड़के उसने एक नाबालिग की मदद से मंदिर में पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। पुलिस ने घटना के 24 घंटे के भीतर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आईपीसी की धारा 302, 436 और 34 के तहत मामला दर्ज किया है


संबंधित खबरें