21 जून से शुरू होंगे राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के आवेदन, जानिए पूरा शेडयूल
राज्य के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि शिक्षकों के लिए राजस्थान पात्रता परीक्षा (आरईईटी) 26 सितंबर को होगी। इसके लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 21 जून से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। रीट 2021 सितंबर एग्जाम के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 05 जुलाई 2021 या इससे पहले तक है।
अजमेर। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान, सितंबर 2021 में राजस्थान पात्रता परीक्षा कराने जा रही है। मालूम हो कि इससे पहले यह परीक्षा 20 जून को होनी थी, लेकिन कोरोना संक्रमण की वजह से टाल दी गई थी।
अब जब कोरोना संक्रमण दर घटन लगी है तब इस परीक्षा को कराने के लिए सरकार तैयारी कर रही है। इस विषय में राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने गत दिवस 16 जून, 2021 को शिक्षक परीक्षा तिथि के लिए राजस्थान एलिजिबिलिटी एग्जाम की घोषणा की थी।
बोर्ड द्वारा जल्द ही रीट 2021 एग्जाम का संशोधित शेड्यूल जारी किया जाएगा। नोटिफिकेशन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट reetbser21.com पर जारी होगा।
राज्य के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि शिक्षकों के लिए राजस्थान पात्रता परीक्षा (आरईईटी) 26 सितंबर को होगी। इसके लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 21 जून से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। रीट 2021 सितंबर एग्जाम के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 05 जुलाई 2021 या इससे पहले तक है।
राज्य शिक्षा मंत्री ने दी ये जानकारी
राज्य के शिक्षा मंत्री ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए रीट 2021 परीक्षा में बैठने के इच्छुक उम्मीदवारों को यह सूचना दी। उन्होंने ट्वीट में लिखा है, रीट 2021, 26 सितंबर को परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। ईडब्ल्यूएस (EWS) उम्मीदवारों के लिए आवेदन 21 जून से 5 जुलाई तक स्वीकार किए जाएंगे। बहुत जल्द माध्यमिक शिक्षा बोर्ड संशोधित अधिसूचना जारी करेगा।
20 जून को होना था रीट 2021 एग्जाम
मालमू हो कि इससे पहले, राजस्थान रीट 2021 परीक्षा 20 जून, 2021 को आयोजित होने वाली थी, लेकिन देश भर में कोरोना वायरस (COVID 19) महामारी के मद्देनजर परीक्षा स्थगित करने का फैसला लिया गया था।
राज्य शिक्षा मंत्री के ने कहा था कि, कोविड की स्थिति को देखते हुए 20 जून को परीक्षा आयोजित करना संभव नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि, ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को सरकारी दिशानिर्देशों के अनुसार परीक्षा के लिए अनुमति दी जानी चाहिए।
इसे भी पढ़ें...