बुआ के लड़के की शादी से लौट रहे चचेरे भाईयों की सड़क हादसे में मौत
अपडेट हुआ है:
संत रविदास नगर भदोही गोपीगंज थाना क्षेत्र के खानापुर निवासी 26 वर्षीय सन्दीप बिन्द व 20 वर्षीय अजय बिन्द अपनी बुआ के लड़के की शादी में कपसेठी के बरकी गांव आए थे।मिल्कीपुर गांव के पास कपसेठी की तरफ से बाोंइक सवार दोनों चचरे भाई आ रहे थे। इसी दौरान कछवां रोड की तरफ से आ रहे पिकअप से दोनों को धक्का लग गया।
वाराणसी। वाराणसी के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के कछवां-कपसेठी मार्ग पर पिकअप की टक्कर से दो चचेरे भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में घायल दोनों चचेरे भाई एक घंटे तक सड़क पर तड़पते रहे,सूचना के बाद भी एंबुलेंस नहीं पहुंची।
घायल दोनों भाइयों की मौत हो गई।घटनास्थल पर एंबुलेंस नहीं पहुंचने से गुस्साए ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया। लगभग तीन घंटे तक रोड जाम रहा। जाम की सूचना पर पहुंचे तहसीलदार के समझाने पर ग्रामीणों ने चक्का जाम खत्म किया।
इस दौरान हाइवे होने से कछवां रोड कपसेठी मार्ग पर दोनों तरफ लगभग 7 किलोमीटर तक जाम लगा रहा। जाम लगने से वाहनों की सात किमी में लाइन लग गई। गर्मी में यात्री परेशान होते रहे ।
संत रविदास नगर भदोही गोपीगंज थाना क्षेत्र के खानापुर निवासी 26 वर्षीय सन्दीप बिन्द व 20 वर्षीय अजय बिन्द अपनी बुआ के लड़के की शादी में कपसेठी के बरकी गांव आए थे।मिल्कीपुर गांव के पास कपसेठी की तरफ से बाइक सवार दोनों चचरे भाई आ रहे थे।
इसी दौरान कछवां रोड की तरफ से आ रहे पिकअप से दोनों को धक्का लग गया। आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और एम्बुलेंस के लिए फोन किया लेकिन एक घंटे तक एंबुलेंस नहीं पहुंची, इससे दोनों की मौके पर ही तड़प-तड़प कर मौत हो गई।
दुर्घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया। मौके पर जंसा रोहनिया, कपसेठी, बड़ागांव, मिर्जामुराद समेत आसपास के थानों की फोर्स पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित किया।
घर में पसरा मातम
एक ही दिन चचेरे भाईयों की मौत की सूचना से घर में मातम फैल गया।हर तरफ से रोने -धोने की आवाज आ रही थी, ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। दोनों मृतकों की माता-पिता और अन्य लोगों को बेहाल हो गया।
घर वाले रोते-बिलखते घटनास्थल पर पहुंचे। वहीं देर शाम पुसिल ने शवों को पीएम के बाद परिजनो को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया। घर वालों ने रोते हुए अपने बच्चो को मुखाग्नि दी।