गजबः पालतू डाॅगी ने पांच बच्चे दिए तो कराया दो हजार लोगों को भोजन, बजे बधाई गीत

टीम भारत दीप |

जूली ने 5 बच्चों को जन्म दिया तो घर वालों के खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
जूली ने 5 बच्चों को जन्म दिया तो घर वालों के खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

इस कार्यक्रम के लिए बाकायदा निमंत्रण कार्ड भी छपवाए गए थे। डॉगी जूली के मालिक मुस्तफा खां की भावना के अनुरूप बरही पर पड़ोसी गांव संग्रामपुर से दौरी-पीड़ा लेकर लोग गांव खोही आए और साथ में बीन.बाजा, बैंड, घोड़ा भी लाए।

चित्रकूट। अभी तक आप ने किसी इंसान के बच्चे के जन्म लेने की खुशी में बधाई गीत गाने और भोज की बात सुनी होगी। चित्रकूट में अनोखा का मामला सामने आया है।

यहां एक शख्स की पालतू डाॅगी जूली ने एक साथ पांच बच्चे दिए तो पूरा परिवार खुशी से नहीं समाया। खुशी का इजहार करने के लिए उस व्यक्ति ने घर में बधाई गीत बजवाएं और बारह दिन होने पर बरही का आयोजन किया गया।

बरही के लिए बकायदा दो हजार लोगों को भोजन पर निमंत्रित किया गया उनके मनोरंजन के लिए डीजे के साथ ही घोड़ा नाच का आयोजन किया।  दरअसल यह मामला उत्तर प्रदेश के चित्रकूट  का है।

यहां परिक्रमा मार्ग स्थित खोही गांव में पालतू डॉगी जूली ने 5 बच्चों को जन्म दिया तो घर वालों के खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उसने भोज का आयोजन कराया। इसमें दो हजार लोग शामिल हुए।

कुत्तों को मानते है सुख-दुख का साथी

11वीं में पढ़ने वाले छात्र बलराम यादव ने बताया है कि हमारे गांव में कुत्तों के प्रति काफी स्नेह और सम्मान है। किंदवंती है कि एक बार हमारे गांव में अन्न का अकाल पड़ गया तो कुत्तों ने ही श्रीकामद नाथ से प्रार्थना की, इससे अन्न का संकट समाप्त हुआ। 

बकायदा कार्ड भी छपवाए गए

इस कार्यक्रम के लिए बाकायदा निमंत्रण कार्ड भी छपवाए गए थे। डॉगी जूली के मालिक मुस्तफा खां की भावना के अनुरूप बरही पर पड़ोसी गांव संग्रामपुर से दौरी-पीड़ा लेकर लोग गांव खोही आए और साथ में बीन.बाजा, बैंड, घोड़ा भी लाए।

खोही गांव के लोगों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम और स्वल्पाहार और भोजन की व्यवस्था की। सभी ने मिलकर कार्यक्रम का लुत्फ उठाया।


संबंधित खबरें