अयोध्या: सीएम के शपथ ग्रहण से लौट रहे भाजपाईयों की बस सांड से टकराकर पलटी, 17 लोगों की हालत गंभीर

टीम भारत दीप |

सभी घायलों का इलाज चल रहा है।
सभी घायलों का इलाज चल रहा है।

ये हादसा अयोध्या के रुदौली हाईवे पर भेलसर चौकी के पास हुआ। बस जैसे ही भेलसर के मखवापुर गांव के पास पहुंची। इसी दौरान एक कार आवारा सांड के आ जाने से टकरा कर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में सांड की मौत हो गई। तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार बस सड़क पर पड़े सांड से टकराकर पलट गई।

अयोध्या। सीएम योगी के शपथग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए प्रदेश के कोने—कोने से लोग राजधानी पहुंचे थे। शपथग्रहण से लौटने के बाद दौरान अयोध्या में भाजपाईयों की बस एक साड़ से टकराकर पलट गई। इस हादसे में हादसे में बस में सवार 2 कॉन्स्टेबल और 17 भाजपा कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हो गए। बस में कुल 29 लोग सवार थे।

ये हादसा अयोध्या के रुदौली हाईवे पर भेलसर चौकी के पास हुआ। बस जैसे ही भेलसर के मखवापुर गांव के पास पहुंची। इसी दौरान एक कार आवारा सांड के आ जाने से टकरा कर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में सांड की मौत हो गई।

तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार बस सड़क पर पड़े सांड से टकराकर पलट गई। जिसमें बैठे सभी लोग घायल हो गए। बस पलटते ही यात्रियों में चीख पुकार मच गई। हादसे के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लग गया। ग्रामीणों ने तत्काल घटना की जानकारी भेलसर चौकी पुलिस को दी। रात में ही डीएम नीतीश कुमार मौके पर पहुंच गए। सभी को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।

यह लोग हुए घायल

सड़क दुर्घटना में जो लोग घायल हुए हैं उनमें आत्मा (46), पूर्णमासी (62), नंदकिशोर यादव (65), हरिशंकर सिंह (60), राजू चौधरी (45), शंभू शरण पटेल (50), मीरा सिंह (40), कुमारी चंचल (4), राजकुमार चौधरी (33) अमित चौधरी (35), पूनम भारती (32), गजेंद्र गुप्ता (50), गोपाल कुमार (45),

राम सिंह साहनी (55), ज्ञानेंद्र सिंह उर्फ पिंटू (40), शंभू रावत (40), घुघुली थाने के हेड कॉन्स्टेबल मारकंडे प्रसाद (45), हेड कॉन्स्टेबल सुरेंद्र राम (28) हैं। सभी घायलों को नजदीकी सरकारी अस्पताल में ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल अयोध्या भेजा गया, फिर वहां से 9 एंबुलेंस से गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। जहां पर सभी घायलों का इलाज चल रहा है।

इसे भी पढ़ें...


संबंधित खबरें