बाबा का ढाबा के कांता पहुंचे थाने बोले, दान का पैसा मुझे नहीं मिला, दर्ज कराया मामला

टीम भारत दीप |

अब बाबा ने गौरव के खिलाफ ही केस दर्ज कराई है।
अब बाबा ने गौरव के खिलाफ ही केस दर्ज कराई है।

इस दुनिया में सबकुछ बिकता है बस बेचने वाले में हुनर होना चाहिए, कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर देश की राजधानी में एक बुजुर्ग दंपति की माली हालत खराब होने और उनके द्वारा छोटे से ढाबे पर खाना नहीं बिकने पर भावुक कर देने वाला वीडियो खूब वायरल हुआ था।

दिल्ली। इस दुनिया में सबकुछ बिकता है बस बेचने वाले में हुनर होना चाहिए, कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर देश की राजधानी में एक बुजुर्ग दंपति की भावुक कर देने वाला वीडियो खूब वायरल हुआ था।

इसके बाद पूरे देश में सोशल मीडिया पर लोगों द्वारा उस बुजुर्ग दंपति की सहायता की गई थी। लोगों बाबा के ढाबा पर खाना खाने भी पहुंच रहे थे और बाबा की सहायता भी कर रहे है।

अब इस मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है।देश में बाबा को प्रसिद्ध करने में अहम भू​मिका निभाई थी यूट्यूबर गौरव वासन ने। वासन ने ही सबसे पहले वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया था,फिर लोग बाबा के ढाबा की ओर कूच किए थे।

अब बाबा ने गौरव के खिलाफ ही केस दर्ज कराई है। बाबा का कहना है कि गौरव ने वीडियो सोशल मीडिया पर डालते हुए इनकी सहायता के लिए लोगों से अपील की थी। जो सहायता लोगों ने दी वह उन तक नहीं पहुंची।

दिल्ली के मालवीय नगर में फेमस हो चुके भोजनालय ‘बाबा का ढाबा’ के मालिक कांता प्रसाद ने यूट्यूबर गौरव वासन के खिलाफ डोनेशन के पैसों की हेराफेरी की शिकायत दर्ज कराई है।

कांता प्रसाद ने गौरव पर आरोप लगाया है कि दान की राशि अपने और अपनी पत्नी के नाम पर मंगवा ली। मुझे सिर्फ 2,33,677 रुपये का चेक दिया गया है। हमने बैंक में चेक लगा दिया है।

कांता प्रसाद ने सीधे-सीधे अपने आरोप में कहा है कि यूट्यूबर गौरव ने किसी को बताया था कि हमारे खाते में 20 लाख रुपये हैं, वहां से यह बात लीक हुई है। गौरव को कैसे पता था कि मेरे खाते में कितने पैसे हैं, सारे पैसे उनके ही खाते में आए हैं। उन्होंने हमें बताया था कि सिर्फ 2 लाख रुपए आए थे। मेरे नाम पर आई मदद को उन्होंने खुद रख लिया। गौरव ने कहा था कि बाबा अपना खाता नंबर किसी को मत देना।


ब्लॉगर और यूट्यूबर गौरव वासन ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि ‘8 अक्टूबर को जो 75 हजार रुपए मिला उसे बाबा के बैंक खाते में जमा कर दिया गया है। बैंक ने उसी दिन हमें बताया कि बाबा के खाते में 20-25 लाख रुपए आ गए हैं, इसलिए बैंक खाता सीज कर दिया गया है।

उन्होंने आगे कहा, ‘मेरे खाते में बाबा के नाम से 3 लाख से ज़्यादा पैसा आया। सारा पैसा बाबा को चेक, NEFT के माध्यम से दे चुका हूं।’वहीं, गौरव वासन ने अपने यूट्यूब चैनल पर दावा किया है कि उन्होंने कोई बेईमानी नहीं की है, और अपनी बात को साबित करने के लिए वह जल्द ही एक वीडियो के रूप में बैंक का वेरिफाइड स्टेटमेंट अपलोड करेंगे।


संबंधित खबरें