बीजेपी सांसद का कर्नाटक के सीएम को पत्र, बंगलूरू के दंगाइयों के खिलाफ अपनाएं ‘योगी माॅडल‘
अपडेट हुआ है:
बंगलूरू दक्षिण भाजपा के युवा सांसद तेजस्वी सूर्या ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा को लिखे पत्र में कहा है कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार ने दंगाइयों की संपत्ति जब्त कर उनके पोस्टर लगवाए थे।
बंगलूरू। बंगलूरू दक्षिण से भाजपा के युवा सांसद ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर बंगलूरू में हिंसा फेलाने वाले लोगों के खिलाफ यूपी की योगी सरकार का माॅडल अपनाने की मांग की है। सोमवार रात को एक फेसबुक पोस्ट को लेकर दंगाइयों ने कांग्रेस के विधायक का घर जला दिया और क्षेत्र में आगजनी की थी।
बंगलूरू दक्षिण भाजपा के युवा सांसद तेजस्वी सूर्या ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा को लिखे पत्र में कहा है कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार ने दंगाइयों की संपत्ति जब्त कर उनके पोस्टर लगवाए थे।
अकेले लखनउ में जिला प्रशासन ने डेढ़ करोड़ के नोटिस 50 लोगों के खिलाफ जारी किए। सांसद ने लिखा कि बंगलूरू शहर के केजी हल्ली और डीजे हल्ली इलाके में मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों ने कांग्रेस के दलित विधायक का घर जला दिया और आसपास संपत्ति में भी तोड़फोड़ आगजनी कर कानून व्यवस्था के लिए खतरा पैदा किया है।
ऐसे में उन्होंने कर्नाटक सरकार से यूपी सरकार की तरह कार्रवाई कर शहर में शांति बहाली के लिए अपील की है। इसके अलावा दंगों में संगठन एसडीपीआई और पीएफआई का हाथ होने की जांच करने की भी मांग की है। बता दें कि बंगलूरू में सोमवार शाम को हुई हिंसा में तीन लोगों की मौत भी हो गई थी। कांग्रेस सांसद के रिश्तेदार की एक फेसबुक पोस्ट को लेकर दंगाइयों ने तोड़फोड़ की।