मुफ्त की रकम न मिली तो बैंक मैनेजर को केबिन में बंद कर पीटा, गाली-गलौज 

टीम भारत दीप |
अपडेट हुआ है:

गाली-गलौज करते हुए उनके केबिन में घुस गया।
गाली-गलौज करते हुए उनके केबिन में घुस गया।

इस घटना को लेकर बैंककर्मियों में काफी गुस्सा है। उन्होंने आरोपियों पर कार्रवाई करने और बैंककर्मियों की सुरक्षा की मांग की है।

पटना। गलती से खाते में रूपये आने पर लखपति बने पेंशनर ने पैसा वापस करने को कह रहे प्रबंधक से अपने बेटे के साथ मिलकर मारपीट की। पेंशनर की इस हरकत से बैंककर्मियों में गुस्सा है। उन्होंने आरोपियों पर कार्रवाई करने और बैंककर्मियों की सुरक्षा की मांग की है।

मामला बिहार के पटना जिले में स्थित पंजाब नेशनल बैंक की कंकड़बाग शाखा का है। यहां एक पेंशनर के खाते में गलती से 10 लाख रूपये चले गए थे। आरोपी ने उसमें से रूपये निकाल लिए। इस पर बैंक ने 5.30 लाख रूपये की उनके खाते से रिकवरी कर ली। 

अगले दिन पेंशनर अपने बेटे के साथ  बैंक आ गया और जमकर गाली-गलौज करने लगा। बाद में उसने शाखा प्रबंधक को केबिन में बंद करके पीटना शुरू कर दिया।
 
प्रबंधक को काफी चोट आई हैं। जब मामले की जानकारी पुलिस को दी गई तो पुलिस के यहां पहुंचने से पहले ही बाप-बेटे दोनों फरार हो गए। शाखा प्रबंधक विजय कुमार के मुताबिक बैंक की ओर से निर्देश देने के बावजूद पेंशनर ने पैसा वापिस नहीं किया। 

इसके बाद बैंक ने 10 लाख में से 5.30 लाख रूपये की रिकवरी की तो पेंशनर व उसका बेटा यहां आ धमका और गाली-गलौज करते हुए उनके केबिन में घुस गया।

केबिन को अन्दर से बंद करके बाप-बेटे दोनों ने उन पर जानलेवा हमला बोल दिया, जिसमें उनकों काफी गंभीर चोट आई हैं। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ अधिकारियों से निर्देश मिलने के बाद वह केस दर्ज कराएंगे। वहीं पुलिस फरार हुए बाप-बेटे को हिरासत में लेकर पूंछताछ करने में जुट गई।


संबंधित खबरें