महाराष्ट्र में बैंककर्मियों पर हमले के मामले बढ़े, ब्रांच में घुसकर मैनेजर को पीटा
अपडेट हुआ है:
बैंककर्मियों के लिए सुरक्षा की मांग कर रहे बैंक कर्मचारियों के संगठन ने वीडियो शेयर किया है। यह वर्धा की आईडीबीआई बैंक का बताया जा रहा है।
मुंबई। महाराष्ट्र में बैंककर्मियों के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। यहां वर्धा में एक ग्राहक ने आईडीबीआई बैंक के मैनेजर के साथ शाखा के अंदर मारपीट की। इस दौरान पुलिस भी मौजूद रही। वहीं दूसरी घटना में एक युवक बैंक में चाकू लेकर घुस गया। यहां बैंककर्मी को बंधक बनाकर 20 लाख रूपये की मांग करने लगा।
ट्विटर पर बैंककर्मियों के लिए सुरक्षा की मांग कर रहे बैंक कर्मचारियों के संगठन ने वीडियो शेयर किया है। यह वर्धा की आईडीबीआई बैंक का बताया जा रहा है। इसमें 4-5 लोग पुलिस के सामने बैंक मैनेजर को पीटना शुरू कर देते हैं।
आरोप है कि ये सभी मैनेजर पर जबरन नियम विरुद्ध काम करने का दबाव बना रहे थे। उसने मना किया तो पीटने लगे। आरोपी स्थानीय विधायक के समर्थक बताए जा रहे हैं। बैंक संगठनों ने मामले में प्रधानमंत्री कार्यालय से हस्तक्षेप की मांग की है। उन्होंने डाक्टरों की तरह बैंककर्मियों की सुरक्षा के लिए भी अध्यादेश लाने की मांग की।