बाराबंकी: वैक्सीन से इंकार, स्वास्थ्य टीम देख नदी में कूद गए 200 ग्रामीण, प्रशासन के फूले हाथ—पांव

टीम भारत दीप |
अपडेट हुआ है:

बड़ी मान—मुनौव्वल के बाद उन्हें बाहर निकाला जा सका।
बड़ी मान—मुनौव्वल के बाद उन्हें बाहर निकाला जा सका।

यूपी के बाराबंकी जिले वैक्सीन न लगवाने को लेकर 200 लोग यह कहते हुए नदी में कूद पड़े कि वैक्सीन लगवाएंगे तो मर जाएंगे। हालात यह रहे कि यहां 1500 की आबादी में सिर्फ 14 लोगों ने ही बड़ी मान—मुनौव्वल के बाद वैक्सीन लगवाई।

 बाराबंकी। वैक्सीन को लेकर फैली खबरों के बीच लोगों में इसका खौफ अभी भी बरकरार है। इस बीच यूपी के बाराबंकी जिले से हैरान करने वाली खबर सामने आई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यूपी के बाराबंकी जिले वैक्सीन न लगवाने को लेकर 200 लोग यह कहते हुए नदी में कूद पड़े कि वैक्सीन लगवाएंगे तो मर जाएंगे। हालात यह रहे कि यहां 1500 की आबादी में सिर्फ 14 लोगों ने ही बड़ी मान—मुनौव्वल के बाद वैक्सीन लगवाई। मिली जानकारी के मुताबिक बाराबंकी जिला मुख्यालय से 70 किलोमीटर दूर तराई में बसा 1500 लोगों की आबादी वाला गांव है सिसौड़ा है।

बताया गया कि इस गांव में वैक्सीन को लेकर लोगों में इतना खौफ है कि रविवार को जब स्वास्थ्य विभाग की टीम यहां वैक्सीनेशन के लिए पहुंची तो लोग भाग खड़े हुए। बताया गया कि टीम जब यहां पहुंची तो गांव के करीब 200 लोग वैक्सीन के डर से भागकर सरयू किनारे पहुंच गए। बताया गया कि स्वास्थ्य टीम जब नदी किनारे पहुंची तो इन लोगों ने नदी में छलांग लगा दी।

बताया गया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम की बड़ी मान—मुनौव्वल के बाद उन्हें बाहर निकाला जा सका। मिली जानकारी के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग की टीम को जब यह सूचना मिली कि ग्रामीण गांव से बाहर नदी की तरफ हैं तो वो उन्हें समझाने पहुंच गए।

बताया गया कि अपनी तरफ टीम को आता देख कर ग्रामीण इतने खौफ में आ गए कि उन्हें भागने का रास्ता नही सूझा और इससे बचने को उन्होंने सरयू नदी में छलांग लगा दी। बताया गया कि छलांग लगाते समय ग्रामीणों ने अपनी जान की परवाह भी नहीं की। बताया गया कि ग्रामीणों को नदी में छलांग मारता देख स्वास्थ्य विभाग की टीम के हाथ पांव फूल गए और ग्रामीणों से बाहर आने का अनुरोध करने लगे।

लेकिन ग्रामीण बाहर निकलने को तैयार नहीं थे। इसके बाद सूचना पर रामनगर SDM राजीव शुक्ल और नोडल अधिकारी राहुल त्रिपाठी मौके पर पहुंच गए और   उन्होंने लोगों को काफी समझाया। इसके बाद लोग नदी से बाहर आ सके।

बताया जा रहा है कि वैक्सीन को लेकर ग्रामीणों में इस कदर खौफ घर कर चुका है कि 1500 लोगों की आबादी वाले सिसौड़ा गांव में प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की कड़ी मशक्कत के बावजूद सिर्फ 14 लोगों ने वैक्सीन लगवाई है।


संबंधित खबरें