बाराबंकी: आचार के डिब्बे में निकली छिपकली, कई दिनों से शख्स कर रहा था सेवन, अब सता रहा ये डर
सोमवार को उन्होनें मोहल्ले की मौर्या किराना दुकान से एक अचार का सीलबंद डिब्बा खरीदा और घर ले आए। जिसके बाद लगातार वह इस डिब्बे से अचार निकाल के खाते रहे। शनिवार की सुबह जब वह नाश्ता करने बैठे तो उन्होंने दोबारा अचार निकाला। इस बार उनके चम्मच में मरी हुई छिपकली निकल आई।
बाराबंकी। यदि आप बाजारी आचार के शौकीन है तो अब आपको सावधान रहने की जरूरत है, क्योंकि यूपी के बाराबंकी जिले से जो खबर सामने आ रही है। वह हैरान व परेशान करने वाली है। दरअसल यहां एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने एक शख्स की नींद हराम कर दी है। बताया गया कि वह एक आचार का डिब्बा मोहल्ले की दुकान से खरीद कर लाया था।
इससे वह कई दिनों से अचार का सेवन कर रहा था। बताया गया कि आज उसने नाश्ते के वक्त अचार निकाला तो उसमें मरी हुई छिपकली निकल आई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मामला जनपद के थाना बड्डूपुर इलाके के रींवा सीवा गांव का है। मिली जानकारी के मुताबिक यहां के निवासी श्रीराम खाने में अचार खाने के काफी शौकीन है।
बताया गया कि सोमवार को उन्होनें मोहल्ले की मौर्या किराना दुकान से एक अचार का सीलबंद डिब्बा खरीदा और घर ले आए। जिसके बाद लगातार वह इस डिब्बे से अचार निकाल के खाते रहे। शनिवार की सुबह जब वह नाश्ता करने बैठे तो उन्होंने दोबारा अचार निकाला। इस बार उनके चम्मच में मरी हुई छिपकली निकल आई।
बताया गया कि पहले तो वह कुछ समझ नहीं पाए मगर जब ध्यान से देखा तो उन्हें पूरा मामला समझ आ गया। यह देखकर उनके होश उड़ गए और वह छिपकली और डिब्बे को लेकर दुकानदार के पास पहुंचा। बताया गया कि छिपकली देखते ही वह समझ गए कि वह और उनका परिवार पिछले चार दिनों से जहरीला अचार खा रहा था।
बताया गया कि उस डिब्बे को उन्होंने दुकानदार मौर्या को दिखाया तो उसने कहा कि इसकी सप्लाई का काम देवा निवासी राजेन्द्र वर्मा करते है। उनको सूचना दे दी गयी है। बताया गया कि उनके आने पर इस लापरवाही की शिकायत की जाएगी। वहीं अब पीड़ित को यह डर लग रहा है कि कहीं उनकी तबियत न खराब हो जाये।