बाराबंकी:गिड़गिड़ाते रहे परिजन, बिना कोविड रिपोर्ट के नहीं मिला इलाज, महिला ने तड़प—तड़पकर तोड़ा दम
वैश्विक महामारी कोरोना काल में सूबे में स्वास्थ्य व्यवस्था का हाल बदहाल है। आए दिन हो रही लापरवाही की शिकायत किसी से छिपी नहीं है। इसी क्रम में गुरुवार को बाराबंकी के जिला सरकारी अस्पताल की बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां एक महिला ने तड़प-तड़पकर दम तोड़ दिया।
बाराबंकी। कोरोना के कहर के बीच यूपी में स्वास्थ्य व्यवस्था का बुरा हाल है। लोग इलाज के आभाव में दम तोड़ रहे हैं। बावजूद इसके सरकारी दावों में यहां सब चंगा बताने की कोशिश लगातार जारी है। यूपी के बाराबंकी से आई खबर ने सरकारी दावों की कलई खोल दी है। दरअसल वैश्विक महामारी कोरोना काल में सूबे में स्वास्थ्य व्यवस्था का हाल बदहाल है।
आए दिन हो रही लापरवाही की शिकायत किसी से छिपी नहीं है। इसी क्रम में गुरुवार को बाराबंकी के जिला सरकारी अस्पताल की बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां एक महिला ने तड़प-तड़पकर दम तोड़ दिया। बताया गया कि महिला के परिजन इलाज के लिए डाक्टर और स्टाफ के पास चक्कर काटते रहे। उनके सामने गिड़गिड़ाते रहे।
बावजूद इसके अस्पताल में किसी का दिल नहीं पसीजा और महिला ने परिजनों के सामने ही तड़प—तड़पकर दम तोड़ दिया। मिली जानकारी के मुताबिक यह मामला बाराबंकी के जिला अस्पताल का है। बताया गया कि यहां हरख ब्लॉक के पारा डिपो निवासी एक महिला की इलाज के अभाव में तड़प-तड़पकर मौत हो गई।
बताया गया कि कोविड रिपोर्ट न होने के चलते डॉक्टरों ने महिला का इलाज नहीं किया। डॉक्टर और स्टाफ की लापरवाही के कारण महिला को समय पर इलाज नहीं मिला और उसकी मौत हो गई। बताया गया कि महिला के इलाज के लिए उसके परिजन गिड़गिड़ाते रहे। बावजूद इसके यहां किसी का दिल नहीं पसीजा।
महिला की मौत के बाद अस्पताल में रोते-बिलखते परिजनों ने डॉक्टरों और स्टाफ पर कई गंभीर आरोप लगाया है। परिजनों के मुताबिक कोविड रिपोर्ट न होने के चलते महिला का इलाज समय पर नहीं किया गया। जिस कारण महिला ने तड़प—तड़पकर दम तोड़ दिया।