नए भवन के लिए खोद रहे थे बेसमेंट दो तीन मंजिला इमारत गिरी, एक की मौत, सीएम ने लिया संज्ञान में

टीम भारत दीप |

देर रात हादस होने से शहर में अफरा-तफरी मच गई।
देर रात हादस होने से शहर में अफरा-तफरी मच गई।

कानपुर में सोमवार रात को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां अनवरगंज में हालसी रोड पर खाली पड़े प्लाट में बेसमेंट की खोदाई के दौरान तीन-तीन मंजिला दो मकान चलते दो मकान के पिछले हिस्से धंसककर क्षतिग्रस्त हो गए। इस हादसे में आठ-नौ लोगों के घायल होने की आशंका है।

कानपुर। कानपुर में सोमवार रात को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां अनवरगंज में हालसी रोड पर खाली पड़े प्लाट में बेसमेंट की खोदाई के दौरान तीन-तीन मंजिला दो मकान चलते दो मकान के पिछले हिस्से धंसककर क्षतिग्रस्त हो गए।

इस हादसे में आठ-नौ लोगों के घायल होने की आशंका है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मलबे  में दबे लोगों को निकाल रही है। यहां पर बेहद अफरा —तफरी भरे माहौल है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने हादसे का संज्ञान लेकर अधिकारियों को राहत कार्य में जुटने के साथ ही घायलों के समुचित इलाज का निर्देश दिया है। 

कानपुर के अनवरगंज थानाक्षेत्र के कुली बाजार, लोहा मंडी में सोमवार की रात तीन-तीन मंजिला दो मकान एकाएक ढह गए। यह भवन इसलिए गिरे क्योंकि पड़ोस में नए भवन बनाने के लिए  बेसमेंट की खोदाई की जा रही थी।  

हादसे की सूचना पर पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू कर दिया है। अब तक चार घायलों को मलबे से निकाला गया है।अभी अन्य के मलबे में दबे होने का अनुमान है। इन दोनों मकानों में 8 से 10 परिवार रहते हैं।

पारिवारिक सदस्यों की संख्या 40 से अधिक बताई जा रही है, अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि हादसे के समय कितने लोग घर के अंदर थे।यहां के स्वरूप नगर निवासी अमित जैन का लोहा मंडी में पुश्तैनी मकान था।

इस पुश्तैनी मकान को तुड़वाकर इस पर बहुमंजिला इमारत के लिए नक्शा केडीए से पास कराया था। उन्होंने निर्माण के लिए 40 फिट गहरी बेसमेंट की खोदाई कराई थी।अमित जैन के प्लाट से सटे लोहा कारोबारी अजीत जैन के दो-दो मंजिला दो पुराने थे। सोमवार की रात प्लाट की ओर वाले तीन-तीन मंजिला दोनों मकानों के पिछले हिस्से भरभराकर गिर गए। 

इस हादसे में गंभीर रूप से घायल 70 वर्षीय राकेश शर्मा हैलट में भर्ती थे। देर रात उन्होंने दम तोड़ दिया। वह अमित जैन की दुकान पर ही काम करते थे। राकेश के छोटे भाई दिनेश शर्मा ने बताया कि रात करीब 12 बजे उनकी राकेश से बात हुई थी। तब तक वे ठीक थे।

उसके बाद वे उनके लिए कुछ सामान लेने घर तक आए थे। 1:15 पर जब हैलट पहुंचे तो उन्हें अपने बड़े भाई की मृत्यु का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अनवर गंज, कानपुर में एक भवन गिरने से उसमे लोगों के दबे होने की घटना का संज्ञान लिया है।

 मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंच कर बचाव और राहत कार्य संचालित कराएं। इसके साथ घायलों के उपचार की समुचित व्यवस्था करें। बचाव कार्य में दल देर रात से सुबह तक लगा रहा है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा है।  


संबंधित खबरें