बाटला हाउस एंकाउंटर के दोषी आरिज खान को कोर्ट ने सुनाई फांसी की सजा
न्यायाधीश संदीप यादव ने इसे रेयरेस्ट आफ द रेयर केस माना और आरिज पर 11 लाख रुपये का अर्थदंड भी लगाया है। इसमें से 10 लाख रुपये दिल्ली पुलिस के शहीद इंस्पेक्टर मोहन चंद शर्मा के परिवार को व एक लाख रुपये राज्य सरकार को दिए जाएंगे।
नईदिल्ली। देश को हिलाकर रख देने वाले बाटला हाउस एनकाउंटर मामले में साकेत कोर्ट ने सोमवार को इंडियन मुजाहिदीन आईएम के आतंकी आरिज खान उर्फ जुनैद उर्फ अन्ना उर्फ सलीम को फांसी की सजा सुना दी।
अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश संदीप यादव ने इसे रेयरेस्ट आफ द रेयर केस माना और आरिज पर 11 लाख रुपये का अर्थदंड भी लगाया है। इसमें से 10 लाख रुपये दिल्ली पुलिस के शहीद इंस्पेक्टर मोहन चंद शर्मा के परिवार को व एक लाख रुपये राज्य सरकार को दिए जाएंगे। यह मुआवजा जांच अधिकारी द्वारा आरिज की वित्तीय स्थिति पर पेश रिपोर्ट के आधार पर लगाया गया है।
पीड़ित परिवार के मुआवजे के लिए होगी व्यवस्था
कोर्ट ने कहा कि चूंकि यह मुआवजा पर्याप्त नहीं है इसलिए डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विस अथारिटी डीएलएसए को पीड़ित परिवार के लिए अतिरिक्त मुआवजे का प्रबंध करने की सिफारिश की जा रही है। कोर्ट ने अलग-अलग धाराओं में सजा दी है।
सभी सजा एक के बाद एक चलेंगी। सजा पर बहस करते हुए दिल्ली पुलिस के अतिरिक्त लोक अभियोजक एटी अंसारी ने कहा कि यह कोई सामान्य मामला नहीं है। यह अपनी ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मी की हत्या का मामला है।
उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के कई फैसलों का जिक्र करते हुए कहा कि दरअसल, यह किसी व्यक्ति पर नहीं बल्कि पूरे महकमे पर हमला है। इसलिए दोषी को फांसी दी जानी चाहिए। वहीं, बचाव पक्ष के वकील ने फैसले के खिलाफ ऊपरी अदालत में अपील करने की बात कही है।
मुजफ्फरनगर निवासी आरिज खान मुठभेड़ के बाद फरार हो गया था, जिसे फरवरी 2018 में गिरफ्तार किया गया था। बीटेक पास आरिज को विस्फोटक विशेषज्ञ माना जाता है।
2008 में हुआ था बाटला हाउस मुठभेड़ कांड
दक्षिणी दिल्ली के जामिया नगर इलाके में 2008 में बाटला हाउस मुठभेड़ के दौरान दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ के निरीक्षक शर्मा की हत्या कर दी गई थी, इस मामले के संबंध में जुलाई 2013 में एक अदालत ने इंडियन मुजाहिदीन के आतंकवादी शहजाद अहमद को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी।
मालूम हो कि बाटला हाउस कांड के बाद तत्कालीन केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद का एक बयान का फी सुर्खियों में आया था खुर्शिद ने उस समय कहा था, कि एंकाउंटर की तस्वीर देखकर उनकी पार्टी की सुप्रीम सोनिया गांधी रो पड़ी थी।
इस बयान के बाद देश में काफी माहौल गर्म हो गया था। इसके बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने इस बयान को खुर्शिद का निजी बयान बताया था।