बीएड एंट्रेंस एग्जाम: 2 जनपदों के 3 परीक्षा केंद्रों में हुआ बदलाव, बताई गई ये वजह

टीम भारत दीप |
अपडेट हुआ है:

अभियर्थियों को ई-मेल व एसएमएस के माध्यम से जानकारी भेजी जा चुकी है।
अभियर्थियों को ई-मेल व एसएमएस के माध्यम से जानकारी भेजी जा चुकी है।

मंगलवार को लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन ने दी है। एलयू प्रशासन के मुताबिक किन्ही कारणों से 2 जनपदों के 3 परीक्षा केंद्रों में बदलाव किया है। बता दें कि यह बदलाव परीक्षा के ठीक दो दिन पहले किया गया है। दरअसल 6 अगस्त को प्रस्तावित इस संयुक्त प्रवेश परीक्षा में करीब 6 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे।

लखनऊ। यूपी में बीएड एंट्रेंस एग्जाम को लेकर चल रही उठापटक के बीच दो जनपदों में तीन परीक्षा केन्द्रों में बदलाव किया गया है। दरअसल इस बात की जानकारी मंगलवार को लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन ने दी है। एलयू प्रशासन के मुताबिक किन्ही कारणों से 2 जनपदों के 3 परीक्षा केंद्रों में बदलाव किया है। बता दें कि यह बदलाव परीक्षा के ठीक दो दिन पहले किया गया है।

दरअसल 6 अगस्त को प्रस्तावित इस संयुक्त प्रवेश परीक्षा में करीब 6 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे। वहीं नए केंद्रों की सूची जारी करने के साथ ही यह भी कहा गया है कि इन केंद्रों के सभी अभियर्थियों को ई-मेल व एसएमएस के माध्यम से जानकारी भेजी जा चुकी है।

बदले गए केन्द्रों की सूची के अनुसार कर्म क्षेत्र महाविद्यालय इटावा ब्लॉक ए आगरा रोड ,इटावा से बदलकर जनता महाविद्यालय (ब्लॉक ए),बकेवार इटावा, वहीं कर्म क्षेत्र महाविद्यालय इटावा ब्लॉक बी आगरा रोड,इटावा से बदलकर जनता महाविद्यालय (ब्लॉक बी),बकेवार इटावा ।

इसी तरह इलाहाबाद डिग्री कॉलेज - 58/46, क़ैदगंज रोड, कृष्ण नगर, क़ैदगंज, प्रयागराज से बदलकर डिपार्टमेंट ऑफ कॉमर्स एंड बिजनेस एडमिन यूनिवर्सिटी ऑफ इलाहाबाद, छाथम लाइन्स,प्रयागराज किया गया है। वहीं परीक्षा नियंत्रक प्रो अमिता बाजपेयी के मुताबिक सभी संबंधित अभ्यर्थियों को ई-मेल और मोबाइल मैसेज के जरिए परीक्षा केंद्रों में हुए बदलाव से अवगत करा दिया गया है।

बताया गया कि अभ्यर्थी संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड का अपना नया प्रवेश पत्र वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। बताया गया कि इसके साथ ही प्रवेश-परीक्षा को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। अभ्यर्थियों को कोई असुविधा न हो इसके लिए शासन, जिला-प्रशासन व लखनऊ विश्वविद्यालय स्तर पर कोरोना से सुरक्षा के लिए हर संभव प्रयास हो रहे हैं।

बताया गया कि प्रत्येक परीक्षा-केंद्र पर कोविड-19 को प्रोटोकॉल एवं निर्देशों का पूर्ण पालन कराया जा रहा है। वहीं प्रत्येक परीक्षार्थी की थर्मल-स्क्रीनिंग, सभी परीक्षा-कक्षों एवं फर्नीचर आदि को सैनिटाइज कराने की पूरी व्यवस्था है। बताते चलें कि इस परीक्षा में 5,91,305 अभ्यर्थी प्रतिभाग करेंगे। यह परीक्षा दो शिफ्ट में होगी। जानकारी के मुताबिक पहली शिफ्ट सुबह 9:00 बजे से अपराह्न 12:00 बजे तक होगी।

वहीं दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2:00 बजे से अपराह्न 5:00 बजे तक होगी। बताया गया कि पहली शिफ्ट की परीक्षा में सामान्य ज्ञान तथा भाषा संबंधी ज्ञान की परीक्षा होगी। वहीं द्वितीय पाली में सामान्य मानसिक योग्यता व विषय संबंधी ज्ञान की परीक्षा होगी।


संबंधित खबरें