अगर आपके घर में है भारतगैस का सिलिंडर, तो यह खबर सिर्फ आपके लिए

टीम भारत दीप |
अपडेट हुआ है:

घर बैठे व्हाट्सएप से गैस बुक करने का आॅप्शन भी दिया है।
घर बैठे व्हाट्सएप से गैस बुक करने का आॅप्शन भी दिया है।

आप सिलिंडर के लिए भुगतान भी कर सकते हैं। इतना ही नहीं कभी यदि आपके सिलिंडर में कोई खराबी हो या गैस लीक जैसी दुर्घटना होने पर आप सीधे गैस एजेंसी से संपर्क कर सहायता भी प्राप्त कर सकते हैं।

व्यापार डेस्क। कोरोना महामारी से लड़ने में डिजिटल इंडिया ने भारतवासियों की काफी मदद की है। ऐसे में भारत पेट्रोलियम कार्पाेरेशन लिमिटेड ने अपने गैस उपभोक्ताओं को घर बैठे व्हाट्सएप से गैस बुक करने का आॅप्शन भी दिया है। 

ऐसे में आप अपने घर से बाहर निकले बिना और गैस एजेंसी पर लाइन लगाने के झंझट से मुक्ति पा सकते हैं। सिलिंडर बुक करने के साथ आपको डिलिवरी की तारीख और सिलिंडर की कीमत भी व्हाट्सएप पर ही पता लग जाएगी। 

यही से आप सिलिंडर के लिए भुगतान भी कर सकते हैं। इतना ही नहीं कभी यदि आपके सिलिंडर में कोई खराबी हो या गैस लीक जैसी दुर्घटना होने पर आप सीधे गैस एजेंसी से संपर्क कर सहायता भी प्राप्त कर सकते हैं। 

बुक करने के लिए करें ये


भारत गैस का सिलिंडर बुक करने के लिए आपको अपने मोबाइल में 1800224344 नंबर को सेव करना पड़ेगा। इसके बाद उसे व्हाट्सएप में सर्च करेंगे तो आपको भारतगैस का अकाउंट मिल जाएगा। आपको अब इस व्हाट्सएप नंबर पर हाय लिखकर मैसेज करना है। 

इसके बाद सारी डिटेल आपको प्राप्त हो जाएगी। जिस सुविधा को आप इस्तेमाल करना चाहतें हैं, उसी नंबर को रिप्लाई में भेजकर आप बुकिंग या अन्य लाभ प्राप्त कर सकते हैं। 
 


संबंधित खबरें