गाजीपुर के मंच पर रोते हुए राकेश टिकैत बोले- मैं आत्महत्या कर लूंगा, नरेश टिकैत बोले खत्म करें धरना
अपडेट हुआ है:
टिकैत के बयान का उनके ही संगठन के प्रमुख नरेश टिकैत ने विरोध किया है। भारतीय किसान यूनियन के प्रमुख नरेश टिकैत ने किसानों से आंदोलन खत्म कर गाजीपुर बॉर्डर से वापस जाने को कहा है।
गाजियाबाद। दिल्ली और उत्तर प्रदेश के गाजीपुर बॉर्डर पर यूपी और दिल्ली पुलिस की सख्ती देख भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत के आंसू निकल आए। गाजीपुर बॉर्डर पर टिकैत ने कहा, ‘किसानों पर अत्याचार किया जा रहा है। उन्हें मारने की साजिश रची जा रही है। अगर सरकार ने कानून वापस नहीं लिए तो मैं आत्महत्या कर लूंगा। मैं इस देश के किसानों को बर्बाद नहीं होने दूंगा।‘
इससे कुछ देर पहले ही टिकैत ने कहा था, ‘न तो मैं सरेंडर करूंगा, न ही धरना खत्म करूंगा। अगर गोली चलनी है तो यहीं चलेगी।‘ दिल्ली की हिंसा पर टिकैत बोले, ‘यह कौम को बदनाम करने की साजिश है। इस मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट को करनी चाहिए। इसमें सारे कॉल रिकॉर्ड्स भी शामिल किए जाएं।‘
हालांकि, टिकैत के बयान का उनके ही संगठन के प्रमुख नरेश टिकैत ने विरोध किया है। भारतीय किसान यूनियन के प्रमुख नरेश टिकैत ने किसानों से आंदोलन खत्म कर गाजीपुर बॉर्डर से वापस जाने को कहा है। नरेश टिकैत ने कहा, ‘यहां पर धरना खत्म कर दें। सुविधाएं बंद होने के बाद कैसे धरना कैसे चलेगा? नेताओं और कार्यकर्ताओं को धरना खत्म कर वापस चले जाना चाहिए। किसानों की पिटाई होने से बेहतर यह है कि वे धरना खत्म कर दें।‘
इधर मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने यूपी के सभी जिलों के डीएम और एसएसपी को हर हाल में किसानों के सभी आंदोलन खत्म कराने के निर्देश दिए हैं। गाजीपुर बाॅर्डर पर यूपी की ओर जहां यूपी पुलिस भारी संख्या में तैनात है तो दिल्ली की ओर दिल्ली पुलिस ने दिल्ली की ओर का रास्ता बंद कर दिया है।