सेल्फी के खतरनाक शौक से संकट में महिला की जान, रेस्क्यू को लगी टीमें
सुबह 10:45 बजे हलाली डैम के वेस्ट वीयर के निचले हिस्से से ऊपर की तरफ आने लगे, डॉ उत्कर्ष ने पुलिस को बताया कि वह अपने व्हाट्सएप पर मैसेज चेक कर रहे थे।
भोपाल (मध्य प्रदेश)। भोपाल के कॉलेज में डॉक्टर की पत्नी की जान सेल्फी के संकट में आ गई। जान जोखिम में डाल कर सेल्फी लेने के शौक में उनकी पत्नी डैम में गिर पड़ी। रेस्क्यू को कई टीम लगी हुई हैं।
बताया गया है कि मध्य प्रदेश में भोपाल के वीणावादिनी कॉलेज में आयुर्वेदिक डॉक्टर उत्कर्ष मिश्रा अपनी पत्नी हिमानी मिश्रा (33) के साथ रविवार को हलाली डैम घूमने गए थे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वे सुबह सात बजे अपने कोलार स्थित घर से कार से हलाली डैम के लिए पत्नी के साथ निकले।
सुबह 10:45 बजे हलाली डैम के वेस्ट वीयर के निचले हिस्से से ऊपर की तरफ आने लगे, डॉ उत्कर्ष ने पुलिस को बताया कि वह अपने व्हाट्सएप पर मैसेज चेक कर रहे थे।
हिमानी सेल्फी ले रहीं थीं, डैम पर चढ़ते समय उनका पैर फिसल गया और वह पानी में गिर गईं। तेज बहाव के कारण वह बहने लगीं।
डॉक्टर की पत्नी हिमानी के डैम में गिरने की सूचना पर पुलिस पहुंच गई। अभी हिमानी की तलाश में रेस्क्यू आपरेशन चल रहा है। अभी उनका कुछ पता नहीं है।