केंद्र सरकार का बड़ा कदम इन तीन बैंकों का करने जा रही निजीकरण
बैंक प्राइवेटाइजेशन को लेकर केंद्र सरकार बड़ा फैसला लेने जा रही है। सरकार ने बजट में 2 सरकारी बैंकों के निजीकरण की घोषणा की थी। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से किए गए ऐलान के मुताबिक सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ,इंडियन ओवरसीज बैंक का निजीकरण किया जाना था, लेकिन अब इसमें एक और नाम जुट गया है।
नई दिल्ली। मोदी सरकार हर क्षेत्र में निजीकरण को बढ़ावा दे रही है। इस क्षेत्र में एक और कदम बढ़ाते हुए केंद्र सरकार तीन बैंकों का निजीकरण करने जा रही है। मालूम हो कि मोदी सरकार ने बजट के ऐलान के दौरान ही तीन बैंकों के निजीकरण की घोषणा की थी।
अब इस फैसले पर अमल किया जा रहा है। सरकार ने बैंकों के निजीकरण की तैयारी शुरू कर दी है, जिसमें नीति आयोग की ओर से कुछ नाम सुझाए गए हैं। इन बैंकों के निजीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। नीति आयोग ने अपनी सिफारिशों को केंद्र सरकार को सौंप दिया है।
इन तीन बैंकों का होगा निजीकरण
बैंक प्राइवेटाइजेशन को लेकर केंद्र सरकार बड़ा फैसला लेने जा रही है। सरकार ने बजट में 2 सरकारी बैंकों के निजीकरण की घोषणा की थी। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से किए गए ऐलान के मुताबिक सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ,इंडियन ओवरसीज बैंक का निजीकरण किया जाना था, लेकिन अब इसमें एक और नाम जुट गया है।
खबरें आ रही है कि सरकार बैंक ऑफ इंडिया में भी अपनी हिस्सेदारी बेच सकती है। यानी इन तीन बैंकों का निजीकरण किया जा सकता है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नीति आयोग ने दो बैंकों के नामों की सिफारिश की, लेकिन अब इसमें बैंक ऑफ इंडिया का भी नाम आ रहा है। सरकार बैंक ऑफ इंडिया में भी अपनी हिस्सेदारी बेचने की तैयारी कर रही है।
नीति आयोग ने बैंकों के निजीकरण को लेकर नीति आयोग ने अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप दी है। नीति आयोग के प्रस्ताव पर अभी विनिवेश और फाइनेंशियल सर्विसेज विभागों में विचार किया जा रहा है ।
खबरों की माने तो आरबीआई के साथ भी इस मसले पर चर्चा की जाएगी उसके बाद ही कुछ फैसला लिया जाएगा। मालूम हो कि सरकार ने रेलवे का कुछ हिस्सा प्राइवेट संस्थानों को बेचकर सरकारी संपत्तियों के निजीकरण दौर शुरू किया है।
इसे भी पढ़े...
- फतेहपुर में दूल्हा कम जेवर लेकर पहुंचा तो रूठ गई दुल्हन, बिना फेरे बरात लौटाई
- शाहजहांपुर में आर्थिक तंगी से परेशान कारोबारी ने पत्नी व दो बच्चों समेत फांसी के फंदे पर झूला
- शर्मनाक: सपा के सोशल मीडिया कॉर्डिनेटर ने महिलाओं को लेकर किया इतना गंदा ट्वीट!