बिहार: चिराग ने लिया एक्शन, चाचा समेत बागी सांसदों को पार्टी से बाहर निकाला
फैसले के मुताबिक पशुपति पारस, प्रिंस राज, वीणा देवी, महबूब अली कैसर और चंदन सिंह को पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त होने के कारण से पार्टी की सक्रिय सदस्यता से निलंबित कर दिया है। वहीं अब इस फैसले के बाद वे पार्टी में किसी भी तरह के निर्णय लेने के अधिकारी नहीं होंगे।
पटना। बिहार की सियायत में चल रही उठापटक के बीच एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान ने पार्टी के सभी बागी सांसदों को एलजेपी से बाहर का रास्ता दिखाया है। बताया गया कि पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में ये फैसला लिया गया है।
हुए फैसले के मुताबिक पशुपति पारस, प्रिंस राज, वीणा देवी, महबूब अली कैसर और चंदन सिंह को पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त होने के कारण से पार्टी की सक्रिय सदस्यता से निलंबित कर दिया है। वहीं अब इस फैसले के बाद वे पार्टी में किसी भी तरह के निर्णय लेने के अधिकारी नहीं होंगे। बताते चलें कि एलजेपी में टूट के बाद सभी ये सोच रहे थे कि अब चिराग पासवान का क्या होगा?
चिराग आगे क्या निर्णय लेंगे? दरअसल एलजेपी के सांसद पशुपति पारस के घर के बाहर से जो तस्वीरें सामने आईं थीं। उसने इस सवाल को और गंभीर और महत्वपूर्ण बना दिया था। वहीं अब चाचा समेत अन्य सांसदों की बगावत से नाराज चिराग पासवान ने सबके खिलाफ एक्शन लिया है।
गौरतलब है कि तख्तापलट के खेल के बीच चिराग पासवान ने बतौर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई। बताया गया कि इस बैठक में एलजेपी के पांचों बागी सांसदों को पार्टी से निकालने का निर्णय लिया गया है।
बताते चलें कि एलजेपी में टूट की खबरों के बीच चिराग कल से लगातार अपने चाचा पशुपति पारस के घर का चक्कर काट रहे थे, मगर चाचा उनसे मुलाकात करने को तैयार नहीं थे। वहीं ऐसे में अपनी शक्तियों का प्रयोग करते हुए चिराग ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी के साथ बैठक कर सभी बागी सांसदों का फैसला लिया है।