बीजेपी नेता इमरती देवी को पूर्व मुख्यमंत्री ने आइटम तो अजय सिंह ने जलेबी बताया, मचा हड़कंप
अपडेट हुआ है:
पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने भाजपा नेता और मौजूदा मंत्री इमरती देवी पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। इसके बाद भाजपा नेता राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कमलनाथ पर निशाना साधा।
इंदौर। मध्यप्रदेश में जैसे—जैसे चुनाव नजदीक आ रहे है वैसे—वैसे जुबानी तीर नेताओं द्वारा चलाए जा रहे है। शनिवार की एक सभा में पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने भाजपा नेता और मौजूदा मंत्री इमरती देवी पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। इसके बाद भाजपा नेता राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कमलनाथ पर निशाना साधा।
सिंधिया ने आरोप लगाया कि पूर्व मुख्यमंत्री ने दलित समुदाय की बीजेपी नेता इमरती देवी पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करके अपनी सोच को बता दिया। भाजपा नेता ने इंदौर से 30 किलोमीटर दूर एक चुनावी सभा में कहा, 'दलित समाज की नेता और सरपंच पद से शुरूआत कर अपनी अथक मेहनत से मंत्री बनीं इमरती देवी के लिए कमलनाथ कहते हैं कि वह आइटम हैं। कांग्रेस नेता अजय सिंह कहते हैं कि वह जलेबी हैं। कांग्रेस नेताओं की ऐसी भाषा उनकी मानसिकता को दर्शा रही है।
सिंधिया के वफादार समर्थकों में गिनी जाने वाली इमरती देवी कांग्रेस के उन 22 विधायकों में से एक हैं, जिनके विधानसभा से त्यागपत्र देकर बीजेपी में शामिल होने के कारण तत्कालीन कमलनाथ सरकार 20 मार्च को गिर गई थी। इसके बाद शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में बीजेपी 23 मार्च को सूबे की सत्ता में लौट आई थी।
इमरती देवी आसन्न विधानसभा उपचुनावों में ग्वालियर जिले की डबरा सीट से बीजेपी की उम्मीदवार हैं।चुनावी सभा के बाद संवाददाताओं से बातचीत में सिंधिया ने आरोप लगाया कि राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह भी कांग्रेस नेता मीनाक्षी नटराजन के बारे में कुछ साल पहले अभद्र टिप्पणी कर चुके हैं और 'ऐसे बयान कांग्रेस की वास्तविकता हैं।