भाजपा की सहयोगी निषाद पार्टी को गठबंधन में मिलेंगी 15 सीटें, इन सीटों पर हुआ बंटवारा
संजय निषाद ने बताया कि 2017 में पीस पार्टी के साथ गठबंधन कर 100 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे। उन्होंने कहा कि पार्टी ने डिजिटल प्लेटफार्म और सोशल मीडिया पर भी प्रचार प्रसार की तैयारी की है। प्रत्याशी चयन में उनकी छवि और पृष्ठभूमि का भी ध्यान रखा जाएगा।
लखनऊ । यूपी विधानसभा चुनाव में भाजपा की सहयोगी निषाद पार्टी को 15 सीटें मिली हैं। रविवार को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और चुनाव सह प्रभारी अनुराग ठाकुर से मुलाकात के बाद निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद ने उन्हें गठबंधन में 15 सीटें मिलने की घोषणा की।
बीजेपी नेताओं से मुलाकात के बाद संजय ने बताया कि गोरखपुर, कुशीनगर, महराजगंज, बलिया, संतकबीरनगर, आजमगढ़, अंबेडकर नगर, सुल्तानपुर, फैजाबाद, जौनपुर, गाजीपुर, चंदौली, भदोही, इलाहाबाद और मिर्जापुर जिले में निषाद पार्टी के उम्मीदवार उतारे जाएंगे।
उन्होंने कहा कि बदली चुनावी स्थितियों में वह कुछ सीट बदलना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी केवल सीट पर नहीं बल्कि जीत पर ध्यान दे रही है। संजय निषाद ने बताया कि 2017 में पीस पार्टी के साथ गठबंधन कर 100 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे। उन्होंने कहा कि पार्टी ने डिजिटल प्लेटफार्म और सोशल मीडिया पर भी प्रचार प्रसार की तैयारी की है। प्रत्याशी चयन में उनकी छवि और पृष्ठभूमि का भी ध्यान रखा जाएगा।
भाजपा के सूत्रों का कहना है कि सोमवार को दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में भाजपा के सहयोगी दल निषाद पार्टी और अपना दल (एस) के साथ होने वाली बैठक के बाद सीटों का एलान किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें...
- कथक सम्राट पंडित बिरजू महाराज का 83 वर्ष की उम्र में अवसान, जानिए उनके सफर के बारे में
- यूपी का रण: मायावती और औवैसी ने बिगाड़ा सपा -रालोद का खेल, ऐसे पहुंचा रहे भाजपा को फायदा
- लखनऊ:सीएम योगी की ग्राम प्रधानों से अपील, आप गांव के अभिभावक, हर मतदाता को बूथ तक लाएं