गाड़ी का चालान कटने पर भाजयुमो जिलाध्यक्ष हुए नाराज, कोतवाल से हुई तीखी नोंकझोंक
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में नो एंट्री जोन में भाजयुमो जिलाध्यक्ष की गाड़ी आ जाने पर कोतवाल के द्वारा उसका चालान किए जाने को लेकर जिलाध्यक्ष और कोतवाल में तीखी बहसबाजी हुई। बहसबाजी के साथ-साथ जमकर हंगामा भी हुआ।
प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में नो एंट्री जोन में भाजयुमो जिलाध्यक्ष की गाड़ी आ जाने पर कोतवाल के द्वारा उसका चालान किए जाने को लेकर जिलाध्यक्ष और कोतवाल में तीखी बहसबाजी हुई। बहसबाजी के साथ-साथ जमकर हंगामा भी हुआ और फिर जिलाध्यक्ष अपने दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ बाहर ही खड़े रहे।
मामला उच्चाधिकारियों तक पहुंचा तो सीओ भी मौके पर पहुंचे और मामले को रफा—दफा करवाया। इस पूरे घटनाक्रम का जो वीडियो सामने आया है, उसमें साफ देखा जा सकता है कि दोनों के बीच जबरदस्त बहसबाजी हुई।
दरसअल, पूरा मामला नगर कोतवाली के चौक घंटाघर के पास का है, जहां भाजयुमो जिलाध्यक्ष रवि गुप्ता अपनी कार लेकर नो एंट्री में घुस गए थे। इसी दौरान वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उनकी गाड़ी को नो एंट्री में घुस जाने के आरोप में रोक लिया। वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उनसे गाड़ी के कागजात मांगे तो वह गाड़ी के कागजात दिखा नहीं सके।
तभी वहां मौजूद नगर कोतवाल प्रवीण कुशवाहा ने भाजपा नेता को नो एंट्री में कार दौड़ाने के आरोप में उनकी कार का 11 हजार रुपये का चालान कर दिया। जिसके चलते वह नाराज हो गए और फिर देखते ही देखते कोतवाल और उनमें जबरदस्त बहस होने लगी। दोनों ने एक—दूसरे पर आरोप—प्रत्यारोप भी किया। इसके बाद से सड़क पर अपने समर्थकों के साथ भाजपा नेता ने जमकर हंगामा किया।
इस मामले की जानकारी होते ही सीओ सिटी अभय पाण्डेय मौके पर पहुंचे और दोनों पक्ष को हटा कर मामले को शांत कराया। वही भाजपा नेता रवि गुप्ता का आरोप है मनोज सिंह की मौत की आख्या नही देने पर नगर कोतवाल को न्यायलय ने जमकर फटकार लगाई थी। जिसकी पैरवी मैं कर रहा हूं। बस इसी बात से खार खाये नगर कोतवाल ने पेपर रहते हुए भी चालान कर दिया।