राष्ट्रपति के दौरे के बीच चुनार में मिले तीन युवकों के शव, मचा हड़कंप

टीम भारत दीप |
अपडेट हुआ है:

संदिग्‍ध हाल में तीन शव मिलने के बाद लोगों में तरह तरह की चर्चा रही।
संदिग्‍ध हाल में तीन शव मिलने के बाद लोगों में तरह तरह की चर्चा रही।

रविवार की सुबह तीन शव मिलने से हड़कंप मच गया। सुबह लोग जब घरों से निकले तो गांव में सड़क के पास तीन शवों को देखकर चौंक पड़े। ग्रामीणों ने युवकों की हत्‍या का अंदेशा जताते हुए तत्काल पुलिस को सूचना दी तो मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों की शिनाख्‍त का प्रयाास करते हुए विधिक कार्रवाई शुरू कर दी।

मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर के दौरे पर रविवार को  राष्ट्रपति  रामनाथ कोविंद है। इसी बीच मिर्जापुर के  चुनार थाना क्षेत्र के नंदूपुर गांव में सड़क के किनारे रविवार की सुबह तीन शव मिलने से हड़कंप मच गया।

सुबह लोग जब घरों से निकले तो गांव में सड़क के पास तीन शवों को देखकर चौंक पड़े। ग्रामीणों ने युवकों की हत्‍या का अंदेशा जताते हुए तत्काल पुलिस को सूचना दी तो मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों की शिनाख्‍त का प्रयाास करते हुए विधिक कार्रवाई शुरू कर दी।  

पुलिस के अनुसार, चुनार कोतवाली क्षेत्र के वाराणसी-मिर्जापुर बॉर्डर पर स्थित नंदूपुर रुदौली गांव के पास सड़क किनारे रविवार की सुबह तीन युवकों के शव मिले। तीनों युवकों की हत्या कर शव को राज्य मार्ग74 के किनारे फेंका गया है। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना दी।

बिहार के है तीनों युवक

सूचना पर चुनाव कोतवाल मौके पर पहुंचे। एक शव के पास मिले कागजात से एक युवक की पहचान हो गई। जो बिहार के रोहतास जिले के काराकाट थाना क्षेत्र के गोडारी गांव का निवासी हैए जिसका नाम राजकुमार यादव था।

उसके पास से मिले मोबाइल नंबर पर पुलिस ने संपर्क किया तो उसके भाई ने उसकी शिनाख्त की। उसने बताया कि शनिवार की रात उसका भाई राजकुमार स्कॉर्पियो मालिक पिंटू और अपने साथी ओम के साथ निकला था।

पुलिस उन दोनों के शव की शिनाख्त कर छानबीन में जुटी है। शव को देखने से लग रहा है कि धारदार हथियार से हत्या की गई है। घटनास्थल पर एक कारतूस भी मिला है। आशंका जताई जा रही है कि कहीं गोली मारकर तो हत्या नहीं कि गई हैघ्

मृतकों के शव पर खून के निशान होने की वजह से हत्‍या की आशंका जताई जा रही है। संदिग्‍ध हाल में तीन शव मिलने के बाद लोगों में तरह तरह की चर्चा रही। जिले में राष्‍ट्रपति के आगमन की सूचना के बीच तीन शवों के मिलने के बाद कानून व्‍यवस्‍था पर भी सवाल उठ रहे हैं। 


संबंधित खबरें