बसपा सांसद ने उठाया यूपी में पुलिस एनकाउंटर का मुद्दा, जाति विशेष के लोगों की हत्याओं का आरोप
लोकसभा में बोलते हुए बहुजन समाज पार्टी के सांसद रितेश पांडेय ने कहा कि पुलिस एनकाउंटर के नाम पर यूपी में पुलिस कस्टडी में हत्याएं हो रही हैं।
नई दिल्ली। संसद में सोमवार को हुई बहस के दौरान उत्तर प्रदेश हो रहे पुलिस एनकाउंटर का मुद्दा उठा। अंबेडकर नगर से बसपा सांसद ने इसे जाति और धर्म विशेष के लोगों की हत्या से जोड़ा। उन्होंने कहा कि एक सभ्य समाज में ये स्वीकार्य नहीं किया जा सकता।
सोमवार को लोकसभा में बोलते हुए बहुजन समाज पार्टी के सांसद रितेश पांडेय ने कहा कि पुलिस एनकाउंटर के नाम पर यूपी में पुलिस कस्टडी में हत्याएं हो रही हैं। ये हत्याएं एक सभ्य समाज के लिए खतरा हैं और जनता का पुलिस में विश्वास कम करती हैं।
असली अपराधी पकड़े नहीं जाते हैं और पुलिस एनकाउंटर पर एनकाउंटर करके वाहवाही लूटने की कोशिश कर रही है। पांडेय ने आरोप लगाया कि अब तक पुलिस दलित, शोषित, पिछडे़ और मुस्लिम समाज के लोगों को एनकाउंटर के नाम पर शिकार बना रही है।
बता दें कि हाल ही में आठ पुलिसवालों के हत्यारे और कुख्यात अपराधी विकास दुबे की एसटीएफ से मुठभेड़ में मौत हो गई। इसे लेकर लोगों ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए। हालांकि पुलिस लगातार यही कहती आई है कि जो मारे गए हैं वे दुर्दांत अपराधी हैं।
बसपा सांसद के इस सवाल से एक बार फिर विपक्ष यूपी सरकार को घेर सकता हैं। कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पहले से यूपी में अपराध बढ़ने को लेकर सरकार पर हमलावर हैं।