बसपा प्रदेश अध्यक्ष ने ताड़ी को बताया गंगाजल से पवित्र और कोरोना को मात देने वाली दवा

टीम भारत दीप |
अपडेट हुआ है:

वही अब नेताजी के बयान को लेकर चारों तरफ तरह-तरह की  चर्चा हो रही।
वही अब नेताजी के बयान को लेकर चारों तरफ तरह-तरह की चर्चा हो रही।

दरअसल भीम राजभर सोमवार को बलिया के रसड़ा क्षेत्र में अपने स्वागत समारोह में मंच से बोलते हुए ये बाते कह रहे थे। उत्तर प्रदेश के बलिया में बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भीम राजभर ने खुले मंच से कोरोना से बचाव पर समाज को गुमराह किया है।

बलिया। हमारे देश के सियासी सूरमा अक्सर अपने बयानों को लेकर जग हंसाई का कारण बनते देखे गए है।खुद को विशेषज्ञ मानते हुए हर विषय पर अपनी राय रखते है। 

वैश्विक संकट में भी देखा गया है कि हमारे नेता कोरोना दवाई को लेकर अजब गजब बयान दे देते हैं जिस कारण वे जग हंसाई के पात्र बन जाते हैं।

अब कोरोना भगाने को लेकर बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भीम राजभर ने कहा ताड़ी पीकर कोरोना को मात दी जा सकती है ताड़ी ही है, इससे इम्युनिटी पावर बढ़ती है और राजभर समाज ताड़ी पीकर ही विपरीत परिस्थितियों में जिंदा है।

दरअसल भीम राजभर सोमवार को बलिया के रसड़ा क्षेत्र में अपने स्वागत समारोह में मंच से बोलते हुए ये बाते कह रहे थे। उत्तर प्रदेश के बलिया में बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भीम राजभर ने खुले मंच से कोरोना से बचाव पर समाज को गुमराह किया है।

बेतुका बयान देते हुए भीम राजभर ने कहा कि ताड़ी पीने से कोरोना नहीं होगा। उन्होंने गंगा जल का भी अपमान किया और कहा कि गंगा जल से भी पवित्र ताड़ी की बूंद है।

बसपा के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार बलिया आगमन पर रसड़ा के बसपा विधायक उमाशंकर सिंह द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह में आए भीम राजभर ने कहा कि उनके राजभर समाज का मानना ही कि गंगा जल से भी पवित्र ताड़ी है।

ताड़ी में इम्युनिटी पॉवर है, उसे पीने से कोरोना नहीं होगा। बीएसपी प्रदेश अध्यक्ष भीम राजभर ने कहा कि लोग खूब ताड़ी पीते है इसलिए उन्हें कोरोना नहीं होता है। राजभर समाज के लोग अपने बच्चों को ताड़ी पिलाकर ही परवरिश करते हैं। वही अब नेताजी के बयान को लेकर चारों तरफ तरह-तरह की  चर्चा हो रही


संबंधित खबरें