लखीमपुर में तिलक से लौट रही कार नदी में गिरी, चार लोगों की मौत, एक लापता
पुलिस ने बताया कि कार सवार लोग एक तिलक समारोह से लौट रहे थे। कार की स्पीड ज्यादा थी। पुल पर कार अनियंत्रित हो गई और रेलिंग तोड़ते हुए नीचे नदी में जा गिरी। हादसा रात के वक्त हुआ। ऐसे में आशंका है कि अंधेरा होने के कारण कार सवार लोग बाहर लोग खुद को बचा नहीं पाए। फिलहाल, एक व्यक्ति लापता है। उसकी तलाश की जा रही है।
लखीमपुर । उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में गुरुवार शुक्रवार की दरमियानी रात एक बड़ा हादसा हो गया। यहां तेज रफ्तार कार पुल की रेलिंग तोड़ते हुए शारदा नदी में गिर गई। इस हादसे में कार सवार 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक लापता है। दो लोगों को बचा लिया गया है। बचे हुए लोगों ने बताया कार से सात लोग घर लौट रहे थे।
पुलिस ने बताया कि कार सवार लोग एक तिलक समारोह से लौट रहे थे। कार की स्पीड ज्यादा थी। पुल पर कार अनियंत्रित हो गई और रेलिंग तोड़ते हुए नीचे नदी में जा गिरी। हादसा रात के वक्त हुआ। ऐसे में आशंका है कि अंधेरा होने के कारण कार सवार लोग बाहर लोग खुद को बचा नहीं पाए। फिलहाल, एक व्यक्ति लापता है। उसकी तलाश की जा रही है।
कार सवार सभी लोग लखीमपुर खीरी के गांव रामपुर सिटी के रहने वाले थे। यह सभी गांव के ही किसी युवक के तिलक समारोह में शामिल होने के लिए गए थे। हादसे की सूचना पर एसपी भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने क्रेन की मदद से कार को नदी से बाहर निकाला है। चारों युवकों का शव पुलिस ने मोर्चरी भेज दिया है।
एक युवक की तलाश जारी
कार में ग्राम दानपुर मुड़िया थाना फूलबेहड़ का निवासी एक और व्यक्ति सवार था, जिसका पता अभी नहीं चल पाया है। उसकी तलाश के लिए गोताखोरों की टीम लगाई गई है।
हादसे की सूचना पाकर एसपी विजय दल दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए और अपनी देखरेख में राहत और बचाव कार्य शुरू करवाया। एसपी ने बताया की नहर से कार को बाहर निकाल लिया गया है। जो व्यक्ति लापता है, उसकी तलाश के लिए गोताखोरों को लगाया गया है, जल्द ही उसका पता लगाने की कोशिश की जा रही है
हादसे की सूचना से मचा हड़कंप
कार सवार चार लोगों की मौत की खबर जब उनके घर पहुंची तो हड़कंप मच गई। घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। परिजन रोते-बिलखते जिला अस्पताल पहुंचे। वहीं शुक्रवार दोपहर को जब पुलिस वालों ने शवों का पीएम कराने के बाद परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंपा तो पीएम हाउस के बाहर बैठे लोगों ने का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। परिजनों ने किसी तरह अपनों का अंतिम संस्कर किया।