सावधान ! बैंक खाता ‘आधार’ से लिंक कराना बनाएगा कंगाल, इन बातों को जानना बेहद जरूरी

टीम भारतदीप |

बैंक अकाउंट को ऑफलाइन व ऑनलाइन तरीकों से लिंक कराया जा सकता है।
बैंक अकाउंट को ऑफलाइन व ऑनलाइन तरीकों से लिंक कराया जा सकता है।

कई बार ऐसा देखा गया है कि बैंक अकाउंट और आधार लिंक के नाम पर आम लोगों को चूना लगाया जाता है। लापरवाही और अनजाने में खाताधारक ठगी का शिकार हो जाते हैं।

नई दिल्ली। आपके लिए यह खबर बेहद जरूरी है। कहीं ऐसा न हो कि इस खबर से बेखबर आप अपना बैंक खाता ‘आधार’ से लिंक कराने के चक्कर में अपनी मेहनत की गाढ़ी कमाई से हाथ धो बैठे और ठग अपका बैंक अकाउंट खाली कर दें।
जैसा कि आपको मालूम ही होगा कि सभी बैंक अकाउंट को आधार नंबर से लिंक करना अनिवार्य है। केंद्र सरकार ने इसके लिए 31 मार्च 2021 की डेडलाइन तय की है। बैंक अकाउंट को ऑफलाइन व ऑनलाइन तरीकों से लिंक कराया जा सकता है।

 

वर्तमान में अगर कोई ग्राहक अपने बैंक अकाउंट को आधार से लिंक नहीं करवाता है तो उन्हें कई सुविधाओं का लाभ लेने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता हैं। लेकिन, कई बार ऐसा देखा गया है कि बैंक अकाउंट और आधार लिंक के नाम पर आम लोगों को चूना लगाया जाता है। लापरवाही और अनजाने में खाताधारक ठगी का शिकार हो जाते हैं।

आपको बता दंे कि ये ठग ग्राहकों को फर्जी कॉल करते हैं और बैंक अकाउंट से आधार लिंक करने की बात कहते हैं ये खुद को बैंक अधिकारी बताते हैं और कई लोग इन पर भरोसा करते हुए बैंक अकाउंट संबंधी जरूरी जानकारी इन्हें सौंप देते हैं।

 

इस चूक की वजह से उन्हें अपनी मेहनत की कमाई से हाथ धोना पड़ता है। ऐसे में आपको अधिक सावधान रहने की जरूरत के साथ-साथ कुछ बातों का विषेष ध्यान रखना होगा। आप किसी फर्जी कॉल के झांसे में न आएं। बैंक अकाउंट को आधार से लिंक करने के बारे में सभी जानकारी आप बैंक की अधिकृत वेबसाइट पर जाकर पता कर सकते हैं। बैंक ब्रांच में भी इस पूरी प्रक्रिया के बारे में जानकारी मिल जाएगी। ध्यान रहे कि कोई भी बैंक अपने ग्राहकों को कॉल कर आधार और बैंक अकाउंट को लिंक करने के लिए नहीं कहता है।

अगर आपको ऐसी कोई कॉल आती है तो तुरंत इसकी सूचना बैंक में दें। बैंक से आप जितनी जल्दी संपर्क साधेंगे आपके लिए उतना ही बेहतर होगा। अगार आप खुद चेक करना चाहते है कि आपका खाता बैंक अकाउंट से लिंक है या नहीं। तो इसके लिए सबसे पहले यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। यहां आधार सेवाओं वाले सेक्शन पर क्लिक करें। इसके बाद आधार से बैंक अकाउंट लिंक होने के स्टेटस वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।

जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे, एक नया पेज ओपन होगा। यहां आपसे 12 संख्या वाला आधार नंबर मांगा जाएगा। पहले आधार नंबर दी गई जगह पर भरें। उसके बाद स्क्रीन पर एक सिक्योरिटी कोड भी दिखाएगा, जिसे देखकर भरने के बाद वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आएगा। अब ओटीपी एंटर करें और फिर लॉगिन करें। अगर आपका बैंक खाता आधार से लिंक हुआ होगा, तो आपको बधाई संदेश मिलेगा। अगर आपका खाता लिंक नहीं है तो अपने अकाउंट को ऑनलाइन लिंक करने के लिए इंटरनेट बैंकिग को लॉगइन करना होगा। लॉग इन करने के बाद आपको आधार नंबर को लिंक करने का ऑप्शन मिलेगा।

 

अगर आप एसबीआई के ग्राहक हैं तो डब्लूडब्लूडब्लू.आॅनलाइनएसबीआई.काॅम पर लॉग इन करने के बाद स्क्रीन के बायीं तरफ, ‘आई अकाउंट’  के अंदर ‘लिंक योर आधार नंबर’ का ऑप्शन दिया होगा।यहां जाकर अपना आधार नंबर डालकर सब्मिट कर दें। आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के आखिरी दो संख्या को डिस्प्ले किया जाएगा। लिंक होने का स्टेटस इसी मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा। वहीं अगर आप नेट बैंकिंग नहीं इस्तेमाल करते हैं तो आप बैंक जाकर खाते को आधार से लिंक कर सकते हैं।

 

यहां आपको अपने आधार की एक फोटो कॉपी देनी होगी। इसके साथ ही पासबुक भी लेकर जाएं। अब आपको एक फॉर्म को भरकर सब्मिट करना है। जब आपका खाता आधार से लिंक हो जाएगा तो आपको बैंक की ओर से एसएमएस भेजकर जानकारी दे दी जाएगी। आपको यह भी बता दें कि अगर आपके आधार और बैंक में दिया गया मोबाइल नंबर अलग-अलग हैं तो लिंक नहीं होगा।
 


संबंधित खबरें