सावधान ! मिलावटखोर मिला रहे मसालों में गधे की लीद, पुलिस ने छापा मारकर किया भंडाभोड़
अपडेट हुआ है:
पुलिस को छापेमारी के दौरान गरम मसाला, लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, हल्दी समेत अन्य मसाले मिले। मिली जानकारी के अनुसार, फैक्ट्री में गधे की लीद (मल), आर्टिफिशियल रंग, सूखी घास और एसिड का प्रयोग करके इन मसालों को तैयार किया जाता था।
हाथरस। अगर आप गरम मसाला, लाल मिर्च, धनिया पाउडर जैसे मसाले रेडीमेट लेते हैं तो आपको सावधानी बरतने की जरूरत है। कहींन ऐसा न हो कि मसालों के नाम पर आपको गधे की लीद का सेवन करना पड़ जाए। दरअसल बहुत से मसालों में मिलावटें होती है, लेकिन आपने शायद ही ऐसा सुना होगा कि मसाले में पशुओं का मल भी मिलाया जाता है।
जी हां, एक ऐसी ही खबर उत्तर प्रदेश के हाथरस से आई है, जहां मसाले की फैक्ट्री में गधे की लीद का उपयोग किया जा रहा था। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मंगलवार को इस फैक्ट्री पर छापा मारा। जब्त किए गए मसालों को पुलिस ने टेस्टिंग के लिए भेज दिया है।
वहीं पुलिस ने टेस्टिंग का रिजल्ट आने के बाद फैक्ट्री के मालिक पर फूड एंड सेफ्टी स्टैण्डर्स एक्स के तहत मुकदमा दर्ज करने की बात कही है। बताया जा रहा है कि हाथरस के नवीपुर इलाके में पुलिस को छापेमारी के दौरान गरम मसाला, लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, हल्दी समेत अन्य मसाले मिले।
मिली जानकारी के अनुसार, फैक्ट्री में गधे की लीद (मल), आर्टिफिशियल रंग, सूखी घास और एसिड का प्रयोग करके इन मसालों को तैयार किया जाता था। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने इस फैक्ट्री पर छापा मारा और सभी मसालो को जब्त करके टेस्टिंग के लिए भेजा गया है।
वहीं, पुलिस ने कहा है कि टेस्टिंग के परिणाम आने के बाद फैक्ट्री के मालिक के खिलाफ फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स कानून के तहत मामला दर्ज किया जाएगा। वहीं पुलिस ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि इन मसालों को खतरनाक और खाने के इस्तेमाल में नहीं ली जाने वाली चीजों की मदद से बनाया जा रहा था।
उनके मुताबिक उन्होंने फैक्ट्री से 300 किलो मिलावटी मसाले जब्त किए हैं।